नवजात शिशु के लिए कौन से Wipes का इस्तेमाल है सुरक्षित?

punjabkesari.in Thursday, May 30, 2024 - 12:44 PM (IST)

नारी डेस्क : नवजात शिशु की देखभाल के लिए कई चीजों की जरूरत होती है। ऐसी ही एक चीज होती है बेबी वाइप्स। इसका इस्तेमाल शिशु के शरीर को साफ करने के लिए किया जाता है। वाइप्स बनाने वाली कंपनियों का दावा होता है कि इससे शिशु के शरीर की सफाई तो होती ही है, साथ में germs का भी खत्मा होता है। शिशु को अक्सर ब्रेस्टफीड करवाने और पॉटी करने के बाद वाइप्स की मदद से साफ किया जाता है। लेकिन इसका इस्तेमाल इतना सुरक्षित है। कई पैरेंट्स इसके इस्तेमाल से घबराते हैं कि कहीं शिशु की नाजुक स्किन पर इंफेक्शन न हो जाए। अगर आप भी ऐसी कशमकश से जूझ रही हैं, तो ये स्टोरी आपके लिए है। हम आपको बताएंगे कि कौन सी वाइप्स बच्चे के लिए फायदेमंद है।

PunjabKesari

नवजात शिशु के लिए क्यों जरूरी है वाइप्स

- वाइप्स को इस्तेमाल के बाद डिस्पोज किया जा सकता है, इसलिए इस्तेमाल किया जाता है।
- इससे शिशु के शरीर से गंदगी साफ हो जाती है। 
- अगर स्किन सेंसिटिव है तो साबुन की जगह वाइप्स का इस्तेमाल सुरक्षित रहेंगे, जिससे इंफेक्शन न फैले।

PunjabKesari

नवजात शिशु के लिए कौन से वाइप्स चुनें

- नवजात शिशु के लिए ऐसे वाइप्स चुनें, जो हाइपोएलर्जित हों। ऐसे वाइप्स चुनें जिनसे स्किन इरिटेशन की समस्या न हो।

- ऐसे वाइप्स चुनें, जिन पर पीएच बैलेंस्ड लिखा हो। ऐसे वाइप्स स्किन को नेचुरल एसिडिटी को बनाए रखते हैं।

- ऐसे वाइप्स चुनें जिनमें नेचुरल इंग्रीडिएंट्स का ज्यादा इस्तेमाल किया गया हो।

- नवजात शिशु के लिए ऐसे वाइप्स चुनें, जिसमें एलोवेरा और कैमोमाइल जैसे इंग्रीडिएंट्स हो। ये शिशु की स्किन के लिए फायदेमंद होता है।

- वाइप्स खरीदने से पहले ऑनलाइन रिव्यूज चेक कर लें। जिन वाइप्स के रिव्यूस अच्छे हों, वो खरीद सकते हैं।

- नवजात शिशु के लिए बेस्ट वाइप्स चुनने से पहले चाइल्ड एक्सपर्ट की सलाह ले लें।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Charanjeet Kaur

Related News

static