Valentine Fashion: हर दिन डिफरैंट ड्रेस पहन कर पार्टनर को करें इंप्रैस, यहां से Ideas

punjabkesari.in Thursday, Feb 07, 2019 - 01:14 PM (IST)

वैलेंटाइन वीक आज से शुरू हो चुका है जिसका इंतजार लवबर्ड्स को बेसब्री से रहता है। खास कर लड़कियां वैलेंटाइन वीक शुरू होने से पहले ही हर दिन की खास तैयारी शुरू कर देती है। अपने हर दिन को खास बनाने के लिए वह अलग ड्रेसेज ट्राई करती हैं, ताकि अपने प्यार के साथ अपनी लुक से भी पार्टनर का दिल जीत सकें। अगर आप भी यहीं चाहती है कि इस स्पेशल वीक पार्टनर आपकी तारीफ करता न थके तो चलिए अपनी ड्रेस हर डे के हिसाब से चूज करें। चलिए आज हम आपको बताते है कि कौन-से दिन के लिए कौन सी ड्रेस बेस्ट रहेगी। 


वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) के पहले दिन यानि रोज डे (Rose Day) पर आप फ्लोरल प्रिंट (Floral Print) की ड्रेस पहनें। फ्लोरल पैटर्न में आप वनपीस या जींस के साथ कोई फ्लोरल प्रिंट वाला टॉप कैरी कर सकती हैं। 

वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) के दूसरे दिन यानी प्रपोज़ डे (Propose Day) पर आप ब्राइट पिंक या रेड कलर की वेस्टर्न या इंडो वेस्टर्न ड्रेस कैरी कर सकती है जो पार्टनर को काफी इम्प्रेस करेगी। 

 

चॉकलेट डे यानि तीसरे दिन आप चॉकलेटी लुक ट्राई कर सकती हैं। इस दिन आप चॉकलेट कलर की कोई जींस और टॉप या जंपसूट, इंडो वेस्टर्न ड्रेस पहन सकती हैं जो आपको फुल अट्रेक्शन दिलाने में मदद करेगी। 

टे़डी लड़कियों की पहली पसंद है जिसे वह अपने बेडरूम में रखना जरूर चाहती है। मगर टेडी डे (Teddy Day) व आउटफिट के साथ मैच बिठाने के लिए ड्रेसअप भी कुछ प्रिटी चूज करें। इस दिन कोई क्यूट सी ड्रेस पहनें जो आपको डॉल वाली लुक दें। ऐसी ड्रेसेज के आइडिया आप बॉलीवुड की चुलबुली एक्ट्रेस आलिया से ले सकती हैं। आप चाहे तो टेडी प्रिंटेड ड्रेसेज भी चूज कर सकती हैं। 

वैलेंटाइन वीक(Valentine Week) के पांचवें दिन यानि प्रॉमिस डे (Promise Day) पर आप Slogan Dress के जरिए अपने प्रॉमिस की गहराई के मैसेज को पार्टनर तक पहुंचा सकती हैं। Slogan Dress ड्रेस आप कोई भी लुक में ट्राई कर सकती हैं जिसका आइडिया आपको बॉलीवुड एक्ट्रेस से भी मिल जाएंगा। 

वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) का छठा दिन यानि हग डे (Hug Day) को कपल्स  अपने प्यार की गहराई जाहिर करने के लिए एक-दूसरे को गले लगाते है। इस दिन आप अपने पार्टनर के साथ मौचिंग ड्रेस ट्राई कर सकती हैं जैसे कपल ड्रेसेज, जिनका आइडिया आपको इंटरनेट पर भी मिल जाएगा।

किस डे का नाम सुनते ही रोमांटिक फिलिंग आने लगती हैं। वैसे तो पूरा वैलेंटाइन डे कपल्स के लिए स्पेशल होता है लेकिन  वह एक-दूसरे को किस करके अपने रिश्ते को आगे बढ़ाने या उसकी गहराई को जताते हैं। तो क्यों न इस रोमांटिक डे के लिए ड्रेस भी रोमांटिक टच वाली चूज करें। आप इस दिन रेड कलर की मैक्सी ड्रेस या फिर नी-लेंथ गाउन स्टाइल ड्रेस ट्राई कर सकती हैं। गाउन नहीं तो मॉडर्न टच वाली साड़ी कैरी करें। 

वैलेंटाइन डे (Valentines Day) यानि वेलेंटाइन वीक का सबसे आखिरी व खास दिन,  जब गर्लफ्रेंड और ब्वॉयफ्रेंड प्यार का इजहार करते हैं। इस स्पेशल दिन पार्टनर को हॉट रेड ड्रेस में खूब इम्प्रेस करें।


 

Content Writer

Sunita Rajput