इस तरह रखेंगे जूतों का ख्याल तो लंबे समय तक नहीं होगे खराब

punjabkesari.in Wednesday, Aug 30, 2017 - 12:10 PM (IST)

कपड़ों के साथ-साथ जूते में स्टाइल का ही एक हिस्सा है। कहते है कि इंसान की पर्सनैलिटी उसके जूतों से ही जानी जाती हैं। कुछ लोग तो अपनी हर ड्रैस के साथ मैच करके ही फुटवियर पहनते हैं। कई बार लापरवाही के कारण आपके पसंदीदा जूते खराब हो जाते हैं,कपड़ों और गहनों की तरह इनकी देखभाल करना भी बहुत जरूरी है। जिससे जूते लंबे समय तक आपका साथ नहीं छोडेगे। आइए जाने किस तरह करें जूतों का देखभाल। 

1. जूते पहनने के बाद कभी भी इन्हें साफ किए बिना न रखें। इन पर धूल मिट्टी जमने के कारण जूतों का रंग खराब होना शुरू हो जाता है। जिससे यह सिर्फ एक या दो बार पहनने के बाद ही खराब हो जाते हैं। सफेद रंग के जूते कभी भी गंदे न रखें। इनको साफ करने के लिए नेल पोलिश रिमूवर का इस्तेमाल करें। जिससे इनकी चमक बरकरार रहेगी।  

2. हील वाले फुटवियर पहन रहे हैं तो इनको पहनने से पहले ब्लो ड्रायर का इस्तेमाल करें। इससे पैर नहीं कटेंगे

3. चमड़े के जूतों की केयर करना बहुत जरूरी है। चमड़े के जूतों पर पड़े खरोच के निशान दूर करने के लिए रूई पर पेट्रोलियम जैली लगाकर साफ करें। इससे सारे निशान साफ हो जाएंगे 

Punjab Kesari