डायमंड से लेकर चांदी की ज्वैलरी का ऐसे रखें ख्याल, चमक रहेगी बरकरार

punjabkesari.in Wednesday, Nov 28, 2018 - 03:45 PM (IST)

गहने चाहे हीरे के हो या चांदी के महिलाएं इनसे बहुत प्यार करती हैं। ज्वेलरी पर्सनेलिटी को बढ़ाने में भी अहम रोल अदा करती है लेकिन जब गहनों की देखभाल न की जाए तो इनकी चमक फीकी पड़ जाती है। सालों-साल चांदी, सोने, हीरे, मोती के गहनों को सहेज कर रखने के लिए कुछ टिप्स फॉलो करना बहुत जरूरी है। आइए जानें कैसे करें इनकी देखभाल। 

डायमंड ज्वेलरी 

हीरे के गहने बहुत संभाल के साथ रखने पड़ते हैं। घर का काम करते समय इन्हें उतार देना चाहिए क्योंकि साबुन से डायमंड की चमक खराब होनी शुरू हो जाती है। इसे साफ करने के लिए अमोनिया को पानी के साथ मिलाकर इस्तेमाल करें। 

हैवी हो लाइट वेट इसे हमेशा बॉक्स में ही रखें। बाकी गहनों के साथ इसे रखने से डायमंड पर खरोंच पड़ जाती है। 

हीरे के गहनों को साफ करने के लिए टूथपेस्ट का इस्तेमाल करें। 

डायमंड की ज्वैलरी के साथ मोती भी जड़े हुए हैं तो इस बात का ख्याल रखें कि इन्हें ज्यादा देर अंधेरे या फिर बहुत ज्यादा ड्राई जगह में न रखें। इससे मोतियों की चमक बहुत जल्दी फीकी पड़ जाती है। 

इन गहनों को ऑर्टीफिशन गहनों के साथ न रखें। 

हीरे के गहने पहन रहें है तो इनके साथ परफ्यूम न लगाएं, इनके कैमिकल्स हीरे की रंगत को फीका कर सकते हैं।

  

सोने की ज्‍वेलरी

सोने के गहने समय-समय पर पॉलिशिंग करवाएं। 

सोने के चेन और कंगन कभी भी एक साथ न रखें। इससे ये आपस में उलझ जाएंगे और टूटने का डर रहेगा। 

गोल्ड ज्वेलरी को पहनने के बाद बॉक्स में रखें। 

पर्ल ज्‍वेलरी

पर्ल ज्वेलरी को खास देखभाल की जरूरत होती है। सूरज की तेज रोशनी या ज्यादा गर्मी इसकी रंगत को बहुत जल्दी फीका कर देती है। जिससे यह रंगहीन हो सकते हैं। 

इन्हें पहनने के बाद सॉफ्ट कपड़े के साथ साफ करके सुखाकर एयरटाइट डिब्बे में बंद करके रखें। 

इन्हें साफ करने के लिए बेकिंग सोड़ा या ब्लीच का इस्तेमाल न करें। इससे मोती खराब हो जाएंगे। 

हमेशा मेकअप करने के बाद भी पर्ल ज्वेलरी पहने। इन्हें परफ्यूम, मेकअप सप्रे और हेयरस्प्रे से बचा कर रखें। 

मोती के गहनों को हमेशा मलमल के कपड़े में लपेट कर रखें। यह पसीने के संपर्क में आने से भी खराब हो जाते हैं। 

चांदी की ज्‍वेलरी

चांदी के ज्वेलरी बहुत जल्दी काली पड़ जाती है। इन्हें समय-समय पर पॉलिश करवाना पड़ता है। इनकी चमक बरकरार रखने के लिए टूथपेस्ट लगा कर रखे दें और थोड़ी देर बाद ब्रश के साथ रगड़ कर पानी से धो लें। साफ और नर्म कपड़े के साथ पोंछ पर इन्हें रखें। इन्हें किसी दूसरे धातु के साथ न रखें उससे रंगत खराब हो सकती है। 

कुंदन ज्वेलरी

कुंदन के गहने बहुत खूबसूरत लगते हैं। इन्हें स्पंज या कॉटन के साथ प्लास्टिक के बॉक्स में संभाल कर रखें। इससे स्टोन का रंग काला नहीं पड़ेगा। 


 

Content Writer

Priya verma