प्रैग्नेंसी के दौरान होने वाली खुजली को कैसे करें दूर

punjabkesari.in Sunday, Jan 15, 2017 - 01:19 PM (IST)

पेरेंटिंग: गर्भवस्था के दौरान महिलाओं को खास देखभाल की जरूरत होती है। इन दिनों महिलाओं के शरीर में काफी बदलाव आ जाते हैं। उनमें से एक बदलाव है दाद-खाज खुजली। इसकी वजह से उनके स्किन में काफी रैशेज पड़ जाते है जिससे कि उन्हें बार-बार खुजाना पड़ता है। आज हम आपको कुछ घरेलू टिप्स बताएंगे जिससे कि आप दाद-खाज खुजली से राहत पा सकती हैं।

 

1. टी ट्री ऑयल

अगर नियमित रूप से टी ट्री ऑयल से शरीर पर मालिश की जाए तो ऐसे में खुजली से होने वाले संक्रमण से बचा जा सकता है।

2. सरसों का तेल

खाज-खुजली को दूर करने के लिए सरसों का तेल भी काफी कारगार है। नहाने से पहले पूरे शरीर पर सरसों के तेल से मसाज कर लें। इससे न केवल खुजली दूर होेएगी ब्लकि शरीर से कीटाणु भी मुक्त हो जाएंगे।

3. हल्दी

हल्दी के अंदर एंटी सेप्टिक और एंटी बैक्टरियल गुण पाए जाते है। अगर ऐस में खुजली वाली जगह पर हल्दी लगाई जाए तो खजली होना बंद हो जाती है।

4. नीम की पत्तियां

नीम की पत्तियों को पानी में उबाल लें। फिर इसके पानी को छान कर अलग कर लें। बचे  हुए पानी को नहाने के पानी में मिलाकर नहा लें। 

5. एलोवेरा

खुजली को दूर करने के लिए आप एलोवेरा जेल का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इसे लगाने से खुजली तो दूर हो जाएगी साथ-साथ ठंडक भी महसूस होेएगी।
 

Punjab Kesari