इन घरेलू टिप्स को अपनाकार आसान बनाएं घर के काम
punjabkesari.in Tuesday, Jan 11, 2022 - 04:58 PM (IST)
घर में कई ऐसे काम होते हैं जिन्हें करने में काफी समय लगता है। आज हम आपको ऐसे से कुछ घरेलू टिप्स बता रहे हैं जिनकी मदद से आप घर के काम को और आसान बना सकती हैं-
नारियल को आसानी से छीलें
कच्चा नारियल सख्त होने की वजह से उसे छीलने में काफी दिक्कत आती है। नारियल को आसनी से छीलना चाहती हैं तो छीलने से पहले उसे फ्रीजर में रखकर तीन से चार घंटे तक डीप फ्रीज करें। फिर निकालकर उसे बेलन या हथौड़े की मदद से हल्के हाथों से उसके चारों ओर मारें। ऐसा करने से नारियल का सफेद वाला गोल हिस्सा आसानी से निकल आएगा।
नल को करें साफ
नल को रगड़-रगड़कर साफ करने के बाद भी उसके कोनों पर लगी गंदगी साफ नहीं होती। बर्तन धोने वाली स्क्रबर में थोड़ा-सा कोलगेट लगाकर उसे अच्छी तरह नल के कोने-कोने पर लगाकर कुछ देर छोड़ दें। जब कोलगेट सूख जाए तो उसे स्क्रबर की मदद से पानी डालकर धोएं। आप देखेंगी कि मिनटों में नल के कोने चमक उठेंगे।
बुके को ज्यादा समय तक रखें ताजा
जब भी हमें गिफ्ट में बुके मिलता है तो हम उसे ज्यादा समय तक ताजा रखने के लिए पानी के जार या पॉट में डुबोकर रख देते हैं। आप चाहती हैं कि बुके वाले फूल ज्यादा दिनों तक ताजा रहें तो जिस पानी में आप उसे डालकर रख रही हैं उसमें थोड़ा-सा नमक मिला दें। ऐसा करने से बुके के फूल ज्यादा दिनों तक ताजा रहेंगे।