सर्दियों में टेस्टी Hot chocolate से करें बच्चों को सरप्राइज

punjabkesari.in Monday, Nov 13, 2023 - 01:13 PM (IST)

चॉकलेट बच्चों को बहुत पसंद होता है। इसका नाम सुनते ही बच्चों के मुंह में पानी आ जाता है। सर्दियों के मौसम में बच्चों को हॉट चॉकलेट सर्व कर सकते हैं। काजू और डॉर्क चॉकलेट से बनी ये ड्रिंक हेल्दी होने के साथ बच्चों को काफी एनर्जेटिक भी बनाती है। इसे घर में आप चुटकियों में बना सकते हैं। आइए आपको बताते हैं इसकी आसान रेसिपी....

हॉट चॉकलेट की सामाग्री

केला- 1 
फुल क्रीम मिल्क- 1 कप
काजू- 3 टेबलस्पून
कोकोआ पाउडर- 2 टीस्पून
डार्क चॉकलेट- 2 टेबलस्पून
चॉकलेट पाउडर
डार्क चॉकलेट पीस

हॉट चॉकलेट बनाने की विधि

-शेक बनाने के लिए सबसे पहले डार्क चॉकलेट को अच्छे से घिस लें। 
- अब ग्राइंडर जार में केला, दूध, काजू डालकर इसका शेक बनाएं।
 - इस शेक में कोकोआ पाउडर और डार्क चॉकलेट डालकर एक बार फिर से ग्राइंड कर लें।
 - तैयार शेक को एक गिलास में डालें।
- ऊपर से चॉकलेट पाउडर और थोड़े से डार्क चॉकलेट के पीसेस डालकर सर्व करें।

Content Editor

Charanjeet Kaur