शहद के ये अनगिनत फायदे जानकर आप भी रह जाएंगे दंग

punjabkesari.in Friday, Oct 06, 2017 - 05:38 PM (IST)

हर घर में शहद तो आसानी से मिल जाता है। इसका इस्तेमाल लोग वजन कम करने के लिए करते हैं। शहद में काफी  मात्रा में एंटीऑक्सीडैंट, विटामिन्स, कैल्शियम, आयरन और मैग्नीशियम तत्व पाए जाते हैं जो सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं। आइए जानिए शहद के अलग-अलग फायदों के बारे में

1. दिल को रखे स्वस्थ
शहद का सेवन करने से शरीर में गुड कोलेस्ट्रोल लेवल बढ़ता है और बैड कोलेस्ट्रोल कम होता है जो स्वस्थ हार्ट के लिए बहुत जरूरी है।

2. चोट लगने पर
शरीर के किसी भी हिस्से पर हल्की चोट लगने या जलने पर भी शहद का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें मौजूद एंटीबैक्टीरियल गुण घाव को जल्दी भरने में मदद करते हैं।
3. कमजोरी
शहद में काफी मात्रा में कार्बोहाइड्रेट और ग्लूकोज एनर्जी होती है जो शरीर को ताकत देती है। ऐसे में जब भी शरीर में कमजोरी महसूस करें तो गुनगुने पानी में शहद मिलाकर पीने से फायदा होगा।

4. खांसी-जुकाम
मौसम बदलने के साथ ही खांसी-जुकाम शरीर को घेर लेता है। ऐसे में अदरक के रस में शहद मिलाकर लेने से फायदा मिलेगा।

5. याददाश्त बढ़ाए
जिन लोगों को भूलने की बीमारी होती है उनके लिए शहद बहुत ही फायदेमंद होता है। रोजाना इसका सेवन करने से मैमोरी बढ़ती है।
6. अच्छी नींद
जिन लोगों को रात में भरपूर नींद नहीं आती, उन्हें भी शहद का सेवन जरूर करना चाहिए। इससे दिमाग तनावमुक्त होता है और नींद अच्छी आती है।


 

Punjab Kesari