Homemade Wax: घर बैठे पाएं अनचाहें बालों से निजात

punjabkesari.in Thursday, May 07, 2020 - 10:56 AM (IST)

घर पर वैक्स पैक बनाने का तरीक़ा : करवाचौथ पर महिलाएं फैशियल से लेकर वैक्सिंग तक करवाती है। इन दिनों पार्लर में काफी भीड़ लगी होती है जिस वजह से वर्किंग वूमन्स को पार्लर जाने का टाइम तक नहीं मिल पाता। बहुत से महिलाएं ऐसी भी है जो मार्कीट से मिलने वाली कैमिकल्स युक्त वैक्सिंग का इस्तेमाल नहीं करना चाहती। अगर आप भी उन्हीं महिलाओं में से है तो हम आपको नैचुरल वैक्स बनाने का आसान सा तरीका बताएंगे, जिसमें कैमिकल्स भी नहीं मौजूद होते है। आइए जानते है वैक्स बनाने का तरीका।

 

जरूरी सामग्री
3 कप शुगर


1/2 कप पानी 


1/4 कप नींबू का जूस/सिरका


सुगंधित तेल

बनाने का तरीका 

1. एक सॉस पैन में शुगर और पानी डालकर गर्म करें। जब वैक्स की तरह सख्त हो जाए तो इसमें थोड़ा और पानी डालकर गर्म करें। 
2. अब इसमें नींबू या विनेगर मिलाएं। इसको 15 से 20 मिनट तक अच्छे से पकाएं।

3. जब यह वैक्स की तरह बन जाए तो इसे आंच से उतार कर ठंडा होने के लिए रख दें। 
4. इसके बाद आप चाहे तो इसे वैक्सिंग के लिए कभी भी इस्तेमाल कर सकते है। 

 

 

Content Writer

Sunita Rajput