ऑयली और ड्राई स्किन के लिए ट्राई करें यह होममेड Sunscreen
punjabkesari.in Monday, Aug 02, 2021 - 03:13 PM (IST)
मौसम भले कोई भी हो चेहरे पर सनस्क्रीन लगाने की जरूरत होती है। इससे स्किन को सूरज की हानिकारक किरणों से सुरक्षित रहने में मदद मिलती है। असल में, सूरज की तेज यूवी किरणें चेहरे पर पड़ने से टैनिंग की परेशानी हो जाती है। इसके कारण झुर्रियां, त्वचा का रूखापन बढ़ना आदि की समस्या भी होने लगती है। ऐसे में स्किन संबंधी इन समस्याओं से बचने के लिए सनस्क्रीन का इस्तेमाल करना बेहद जरूरी होता है। साथ ही इसका पूरा व अच्छा रिजल्ट पाने के लिए इसे अपनी स्किन टाइप के हिसाब से लगाना बेहद ज्यादा होता है। वहीं ज्यादातर लड़कियों की स्किन टाइप ड्राई या ऑयली होती है। ऐसे में आज हम आपको नैचुरल चीजों से ड्राई या ऑयली स्किन के लिए सनस्क्रीन बनाने का तरीका बताते हैं...
1. ड्राई स्किन के लिए सनस्क्रीन
सामग्री
एलोवेरा जेल- 1/8 कप
नारियल तेल- 1/8 कप
शिया बटर- 1/2 कप
जिंक ऑक्साइड पाउडर- 1 बड़ा चम्मच
अखरोट का एक्सट्रैक्ट ऑयल- 10-12 बूंद
विधि
. एक पैन को धीमी आंच पर रखें।
. अब एलोवेरा और जिंक ऑक्साइड छोड़कर सभी चीजें पैन में मिलाकर पिघलाएं।
. मिश्रण हल्का ठंडा होने पर इसमें एलोवेरा जेल मिलाएं।
. इसके पूरी तरह से ठंडा पर इसमें जिंक ऑक्साइड मिलाएं।
. तैयार सनस्क्रीन को एयर टाइट कंटेनर में भरकर फ्रिज में स्टोर करें। आप इस सनस्क्रीन को 1 महीने तक इस्तेमाल कर सकती है।
2. ऑयली स्किन के लिए सनस्क्रीन
सामग्री
कोई भी बॉडी लोशन- 280 ग्राम
पेपरमिंट का तेल- 5-7 बूंदें
लौंग का तेल- 4-5 बूंदें
एलोवेरा जेल-10 बड़े चम्मच
विधि
. एक बाउल में सभी चीजें डालकर फेंटते हुए मिलाएं।
. मिश्रण को झाग आने तक मिलाते जाएं।
. आपका सनस्क्रीन बनकर तैयार है।
. इसे एयर टाइट कंटेनर में भरकर फ्रिज में रख दें। आप इस सनस्क्रीन को 1 से 2 महीने तक इस्तेमाल कर सकती है।
सनस्क्रीन इस्तेमाल करने का तरीका
. सबसे पहले चेहरे को धोकर सुखा लें।
. उसके बाद सनस्क्रीन को हल्के हाथों से चेहरे व गर्दन पर लगाएं।
. इसके 30 मिनट बाद ही घर से बाहर जाएं।