बहुत काम का है यह Homemade Serum, हफ्ते में ही पलके हो जाएंगी लंबी और घनी

punjabkesari.in Sunday, Feb 21, 2021 - 12:26 PM (IST)

खूबसूरती में आंखों का सबसे अहम रोल होता है। अगर आई मेकअप अच्छा किया हो तो आप सिंपल ही बेहद खूबसूरत लगती हैं। आई मेकअप में सबसे जरूरी चीज होती है पलकें और घनी-खूबसूरत पलकें किसे पसंद नहीं लेकिन आपमें से ऐसी बहुत सी लड़कियां होगीं जिनकी पलकें पतली हैं और आप पलकों को घना दिखाने के लिए आई लैशेज का इस्तेमाल करती हैं लेकिन अगर नैचुरली ही आपकी पलकें  खूबसूरत और घनी हो जाए तो? ऐसा हो सकता है। जी हां आज हम आपको एक ऐसा होममेड सीरम बताते हैं जिससे आपकी पलकें एक दम घनी और खूबसूरत हो जाएंगी और आपको किसी भी बाजारी प्रोडक्ट का भी इस्तेमाल नहीं करना पड़ेगा। तो चलिए आपको बताते हैं इसे बनाने का तरीका। 
narikesari

ऐसे बनाएं होममेड सीरम 

इसके लिए आपको चाहिए

. आप एक कटोरी में थोड़ा सा कैस्टर ऑयल लें
. अब आप इसमें विटामिन ई कैप्सूल डालें
. इसमें आप नारियल का तेल मिला लें
. इन तीनों चीजों को आप अच्छी से मिला लें 
. अब आप इसे एक ऐसी शीशी में डालें जिसका आप ड्रॉप के रूप में इस्तेमाल कर पाएं

ऐसे लगाएं सीरम 

PunjabKesari

. अब आप हाथों में 2-3 बूंदे लें
. इसे अब आप उंगली से पलकों पर लगाएं
. रात को करें इस सीरम का इस्तेमाल
. रोजाना लगाएंगे सीरम तभी मिलेगा फायदा 

सीरम लगाने से होते मिलते हैं ये फायदे 

. इससे बालों का विकास होगा
. नेचुरली बाल आने शुरू हो जाएंगे
. पलके मोटी और थिक बनेंगी
. काली और मोटी पलकों के कारण आपको आर्टिफिशियल पलकों की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Janvi Bithal

Recommended News

Related News

static