होममेड रूम फ्रैशनर से महकाएं पूरा घर

punjabkesari.in Sunday, Apr 23, 2017 - 05:26 PM (IST)

पंजाब केसरी(इंटीरियर डैकोरेशन): घर में कई बार अजीब से स्मैल आने लगती है, ऐसे में लोग घर को खूशबूदार रखने के लिए रूम फ्रैशनर या एयर स्प्रे का इस्तेमाल करते है। मार्कीट से मिलने वाले इन रासायनिक रूम फ्रैशनर का खर्चा भी काफी होता है। ऐसे में आप अपने घर पर ही घरेलू तरीके से रूम फ्रैशनर बना सकते है और अपने घर को महका सकते है। घर में आने वाली खुशबू से घर भी काफी फ्रैश लगता है। आइए जानते है घर को फ्रैश रखने के तरीके। 

 


-.फूलों की पत्तियां

एयर फ्रेशनर बनाने के लिए अपनी पसंद का कोई भी खुशबूदार फूल लें और उसकी पत्तियों को लगभग आधा घंटा पानी में उबालें और इस पानी को छानकर स्प्रे बोतल में भर लें। फिर ठंडा करके घर में स्प्रे करें। 

- लौंग और दालचीनी 

इन दोनों चीजों को भी आधा घंटा पानी में उबाल कर छानें और उसका इस्तेमाल रूम फ्रेशनर की तरह करें। 

- एसेन्शियल ऑयल

एसेन्शियल ऑयल लें और उसे एक कप पानी में मिला कर स्प्रे बोतल में भर कर पूरे घर में छिड़क लें। इससे घर फ्रैश रहेगा। 

- बेकिंग सोडा और नींबू का रस 

एक कांच बोतल में बेकिंग सोडा और नींबू के छोटे-छोटे टूकड़ें काटकर घर के किसी कोने में रख दें। इससे घर में खुशबू रहेगी और फ्रैशनस बनी रहेगी। 

- कॉफी पाउडर 

किसी सूती कपड़े में कॉफी पाउडर डालकर बांध लें। अब उसे किसी खिड़की और अलमारी पर लटका दे। इससे घर में अलग सी महक बनी रहेगी। 

- खट्टे फलों के छिलके

खट्टे फलों के छिलके लेकर उन्हें पानी वाले बर्तन में डालकर पकाएं। भाप से घर में खुशबू फैल जाएगी। 
 

Punjab Kesari