चेहरे के पोर्स को साफ करने के लिए खुद बनाएं Peel Off Mask

punjabkesari.in Sunday, Dec 17, 2017 - 12:03 PM (IST)

स्किन के पोर्स में गंदगी जमा होने के कारण ब्‍लैकहेड, दाग-धब्बे और पिपल्स जैसी समस्याएं हो जाती है। पोर्स में गंदगी और बैक्‍टीरिया जमा होने के कारण त्वचा में डेड सेल्स जम जाते है, जिससे स्किन में रूखापन और इंफेक्शन होने का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में ये बहुत जरूरी है कि आप त्वचा के पोर्स को समय-समय पर साफ करती रहें। आप घर पर केमिकल फ्री फेस पील ऑफ मास्क बनाकर अपने चेहरे के पोर्स को साफ कर सकती है। इससे आपके चेहरे के पोर्स बिना किसी प्रॉब्लम के साफ हो जाएंगे।
 

मास्क के फायदे
यह होममेड पील ऑफ मास्क चेहरे के पोर्स में जमी गंदगी, बैक्‍टीरिया और डेड सेल्‍स को निकालने में मदद करता है। इसका इस्तेमाल चेहरे पर ग्लों लाने के साथ-साथ ब्‍लैकहेड्स, दाग-धब्बे और मुंहासे से भी छुटकारा दिलाता है। हफ्ते में 2 बार इस घरेलू मास्क का इस्तेमाल आपको और भी खूबसूरत बना देगा। आइए जानते है इसे बनाने की विधि।

बनाने का तरीका
सामग्री
एग व्हाइट- 1
ताजा नींबू का रस- 1 चम्‍मच

विधिः
1. एक कटोरी में एग व्हाइट को निकाल कर उसमें ताजा नींबू का रस मिलाकर इसे 5 मिनट तक इसे अच्छी तरह फेंटे।
2. अब इसे ब्रश की मदद से चेहरे पर अच्छी तरह लगाएं। इसे लगाने के बाद चेहरे को टिशू पेपर से ढक लें।
3. इसे 20 मिनट तक चेहरे पर लगाने के बाद टिशू पेपर निकाल कर पानी से चेहरे को धोएं।
4. चेहरे की गंदगी और बैक्टीरिया से छुटकारा पाने के लिए इसे हफ्ते में 2-3 बार इस्तेमाल करें। इसका इस्तेमाल त्वचा के पोर्स साफ करके चेहरे को ग्लोइंग और खूबसूरत बनाएगा।

फैशन हाे या ब्यूटी टिप, महिलाअाें से जुड़ी हर जानकारी के लिए डाउलनाेड करें NARI APP

Punjab Kesari