दुल्हन के लिए बैस्ट है यह होममेड उबटन!

punjabkesari.in Friday, Jan 06, 2017 - 08:22 PM (IST)

ब्यूटीः पहले समय में महिलाएं ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल नहीं करती थी बल्कि किचन में मौजूद चीजों का लेप बनाकर चेहरे पर लगाती थी। शायद इसीलिए उनके चेहरे पर हमेशा ग्लो रहता था। एेसे ही दुल्हन को भी शादी से कुछ दिन पहले होममेड पैक चेहरे पर लगाने के लिए कहा जाता था। अगर आप भी दुल्हन बनने जा रही है तो चेहरे के लिए होममेड पैक का इस्तेमाल करें। इससे आपके चेहरे पर नैचुरल ग्लो आएगा। आज हम आपको एक एेसे उबटन के बारे में बताने जा रहे है जिसे लगाने से आपके चेहरे की खूबसूरती और भी निखर कर सामने आएगी। आइए जाने इस पैक को लगाने और बनाने का तरीका... 

सामग्री
- 2 टेबलस्पून जई का आटा
- 1 टीस्पून मसूर दाल 
- 1 टीस्पून चावल का आटा
- गुलाब जल
- 1 टीस्पून हल्दी

बनाने और लगाने का तरीका
1. एक बाउल में जई का आटा, मसूर दाल और चावल का आटा डालकर मिक्स कर लें। 

2. अब इसमें हल्दी और गुलाब जल की कुछ बूंदे डाल कर गाढ़ा पेस्ट बना लें। 

3. इस पेस्ट को चेहरे पर लगाए और धीरे-धीरे रगड़ें। बाद में सूखने पर पानी से धोलें।

इस पैक से आपके चेहरे की डेड स्किन सेल दूर होंगे और फेस पर ग्लो आएगा। आप चाहें तो इसे पूरी बॉडी के लिए भी इस्तेमाल कर सकती है। 

Punjab Kesari