Homemade Shampoo: 20 दिन लगाकर देखें, गारंटी से नहीं गिरेगा एक भी बाल

punjabkesari.in Sunday, Apr 03, 2022 - 03:33 PM (IST)

प्याज काटने के बाद अक्सर आप उसके छिलके को बेकार समझ इग्नोर कर देते हैं लेकिन इसे आप शैंपू बनाने के लिए यूज कर सकते हैं। जी हां, प्याज का रस ही नहीं, इसके छिलके भी बालों के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं। आजकल हर किसी को झड़ते, रुखे-बेजान बालों की समस्या होती है। ऐसे में यह शैंपू आपके बहुत काम आ सकता है। चलिए आपको बताते हैं होममेड शैंपू बनाने का तरीका और इसके फायदे

इसके लिए आपको चाहिए 

प्याज - 3 से 4
पानी - 1 गिलास
चाय पत्ती - 2 चम्मच
आंवला पाउडर - 2 चम्मच
एलोवेरा जूस - 1 चम्मच

PunjabKesari

कैसे बनाएं शैंपू?

1. सबसे पहले प्याज को छिलकर उसके छिलके अलग कर लें। अब छिलकों को अच्छी तरह धो लें।
2. अब एक पैन में 1 गिलास पानी, आंवला पाउडर, एलोवेरा जूस और 2 चम्मच पत्ती चाय पत्ती डालकर एक उबाल आने तक पकाएं।
3. जब एक उबाल आ जाए तो गैस को धीमी कर दें। अब इसे करीब 30 मिनट तक पकाएं।
4. फिर पानी को ठंडा करके एक बाउल में डालें और फिर इसमें कोई बी माइल्ड शैंपू मिलाएं।
5. एक कंटेनर में डालकर फ्रिज में स्टोर करें।

कैसे करें इस्तेमाल?

1. सबसे पहले एक मग में बालों की लंबाई के हिसाब से शैंपू डालें। इसे आधा पानी से भरकर अच्छी तरह मिक्स कर लें।
2. फिर बालों में शैंपू डालकर हल्के-हल्के हाथों से मसाज करें और फिर पानी से बालों को धो लें।
3. अगर आपको प्याज से बदबू आए तो इसमें गुलाबजल डालकर बाल धो सकते हैं। अगर आपने ऑयलिंग की है तो भी इस शैंपू का इस्तेमाल कर सकते हैं।

PunjabKesari

क्यों फायदेमंद है यह शैंपू?

प्याज का इस्तेमाल प्राचीन काल से ही बालों को पतला और सफेद करने के उपाय के तौर पर किया जाता रहा है। ऐसे में आप इसका शैंपू बनाकर बालों को मजबूत, घना और शाइनी बना सकते हैं।

• प्याज में सल्फर की मात्रा अधिक होती है, जो केराटिन को संश्लेषित करके बालों को मजबूती और लचीलेपन देती है।
• यह शैंपू स्कैल्प को अच्छी तरह से साफ करता है, जिससे ड्राईनेस, इंफेक्शन आदि का खतरा दूर होता है।
• इससे स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है, जिससे बालों के रोम को सभी पोषक तत्व मिलते हैं।
• इसमें रोगाणुरोधी गुण भी होते हैं, जो डैंड्रफ को दूर करने में मदद करते हैं।
• यह बालों को मजबूती प्रदान करता है और उनका झड़ना रोकता है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anjali Rajput

Related News

static