होममेड नाइट क्रीम, काली झाइयां, दाग-धब्बे की हो जाएगी सफाई

punjabkesari.in Wednesday, Aug 05, 2020 - 11:48 AM (IST)

मानसून के मौसम में सुंदर, बेदाग और ग्लोइंग स्किन पाने के लिए उसका खास ख्याल रखना पड़ता है। ऐसे में बहुत सी लड़कियां सुबह के समय तो अलग-अलग चीजों को यूज कर अपनी स्किन का ध्यान रखती हैं। मगर रात के समय स्किन केयर पर ज्यादा ध्यान नहीं देती हैं। मगर असल में, रात के समय हमारी स्किन रिपेयर होती है। ऐेसे में रात को सोने से पहले इसे अच्छे से साफ करना बेहद जरूरी है। नहीं तो चेहरे पर दाग-धब्बे, झाइयों, झुर्रियों और काले घेरे पड़ने लगते हैं। साथ ही स्किन समय से पहले ही डल और ड्राई दिखने लगती है। ऐसे में आज हम आपको एक ऐसी नाइट क्रीम बनाना सीखाते हैं। जिसे लगाकर आप अपनी स्किन से जुड़ी परेशानियों से जल्दी ही राहत मिलने साथ आपकी स्किन नेचुरल तरीके से ग्लो करेगी। तो चलिए जानते है इस होममेड नाइट क्रीम बनाने और लगाने का तरीका...

सामग्री

नारियल तेल- 5-6 बूंदें
एलोवेरा जेल (केसर और चंदन)- 1/2 चम्मच
गुलाब जल- 5-6 बूंदें
आलमंड ऑयल/ ऑलिव ऑयल/ विटामिन ई कैप्सूल- 5-6 बूंदें
एलोवेरा जेल- 1/2 चम्मच
खीरा जेल- 1/2 चम्मच
नीम तेल- 5-6 बूंदें
एक कंटेनर- क्रीम को स्टोर करने के लिए

विधि

- सबसे पहले एक कंटेनर में सभी चीजों को डालकर चम्मच की मदद से अच्छे से मिला लें। 
- सबसे पहले अपने चेहरे पर लगा सारा मेकअप गुलाब जल या सादे पानी से उतारे। 
- अब थोड़ी सी क्रीम लेकर उसे हल्के हाथों से मसाज करते हुए पूरे चेहरे पर लगाएं। 
- ज्यादा झाइयां और दाग-धब्बों वाली जगह पर थोड़ी ज्यादा क्रीम लगाएं। 
- तब तक चेहरे की मसाज करते रहे जब तक क्रीम पूरी तरह से त्वचा में समा न जाए।
- उसके बाद सो जाए।
- अगली सुबह उठकर चेहरे को अपनी डेली रूटीन की तरह पानी या फेशवॉश से धोएं। 

आप इस क्रीम में फ्रिज में रखकर 10 दिनों तक स्टोर कर सकते हैं। 

कैसे है फायदेमंद?

सारी नेचुरल चीजों से तैयार होने से यह क्रीम स्किन को कोमलता से रिपेयर करती है। दाग-धब्बे, झाइयों, झुर्रियों, काले घेरे की परेशानी को दूर कर बेदाग व मुलामय त्वचा दिलाने में मदद करती है। रोजाना इस नाइट क्रीम का इस्तेमाल करने से स्किन से जुड़ी हर समस्या से राहत मिलती है। 

Content Writer

neetu