घर पर आसानी से बनाएं Body lotion, पैसों की करें बचत और स्किन रखें साॅफ्ट

punjabkesari.in Wednesday, Jan 27, 2021 - 02:16 PM (IST)

बॉडी लोशन स्किन को मॉइश्चराइज करने के साथ-साथ त्वचा को खूबसूरत, सॉफ्ट और स्मूद बनाता है। खासकर सर्दियों में त्वचा को रूखेपन से बचाने के लिए बॉडी लोशन जरूर लगाना चाहिए। बाजार में मिलने वाले बॉडी लोशन महंगे होने के साथ केमिकल युक्‍त भी होते हैं जो त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं। ऐसे में परेशान ना हो क्योंकि आज हम आपको घर पर ही बेहतरीन और सस्ता लोशन बनाना सिखाएंगे जो सर्दियों में स्किन को प्रोटेक्ट करेगा। तो चलिए आपको बताते हैं होममेड लोशन बनाने का तरीका...

PunjabKesari

बॉडी लोशन के लिए सामग्री: 

नारियल का तेल- 1 टेब्लस्पून

बादाम का तेल-   1 टेब्लस्पून

ग्लिसरीन-          1 टेब्लस्पून

एलोवेरा जेल-      3 टेब्लस्पून

बनाने का तरीका

एक कटोरी में नारियल का तेल, बादाम का तेल और ग्लिसरीन डालें और अच्छे से मिक्स करें। अब इस मिश्रण में एलोवेरा जेल डालकर मिलाएं। अब इसे किसी एयर टाइट डिब्बे में बंद कर लें।

PunjabKesari

इस्तेमाल करने का तरीका

जब भी नहाकर आएं तो इस लोशन को पूरी बॉडी पर लगाकर 1-2 मिनट तक मसाज करें, ताकि लोशन स्किन में अच्छी तरह अब्जॉर्ब हो जाए। आप इस लोशन को 15-20 दिन तक बनाकर रख सकते हैं। ये बिल्कुल भी खराब नहीं होगा।

बाॅडी लोशन क्यों है फायदेमंद? 

- होममेड बाॅडी लोशन में बादाम तेल का इस्तेमाल किया गया है जो एक एंटी-एजिंग की तरह काम करता है और बढ़ती उम्र की समस्याओं से बचाता है।

-  इसमें मौजूद नारियल तेल त्वचा की नमी को बरकरार रखता है। 

- ग्लिसरीन त्वचा को नमी देती है जिससे वो ड्राई नहीं होती।

- एलोवेरा जैल स्किन को स्मूद बनाने में मदद करती है। इसके इस्तेमाल से पिंपल्स और रेडनेस की समस्या दूर होती है। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Bhawna sharma

Recommended News

Related News

static