Facial से 20 गुना ज्यादा मिलेगा निखार, झुर्रियों और झाइयों से भी बची रहेगी Skin

punjabkesari.in Monday, Oct 18, 2021 - 12:28 PM (IST)

महिलाओं का पसंदीदा त्यौहार करवाचौथ आने में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। महिलाएं हफ्ता भर पहले ही करवाचौथ और दीवाली फेस्टिवल की तैयारियां शुरू कर देती हैं। जहां महिलाएं इस दिन सजती-संवरती वहीं वो पार्लर जाकर फेशियल भी करवाती हैं। मगर, कुछ महिलाओं के पास पार्लर जाने का समय नहीं होता। ऐसे में आप घर ही फेशियल करके गोल्ड निखार पा सकती हैं। यहां हम आपको कच्चे दूध से फेशियल करने का तरीका बताएंगे जिससे ना सिर्फ आपके पैसे व समय बचेगा बल्कि चेहरे भी फेशियल से 20 गुणा ज्यादा ग्लो करेगा।

स्टेप 1ः फेस क्लीजिंग

सबसे पहले कच्चे दूध में नींबू का रस मिलाकर चेहरे की 5-7 मिनट तक मसाज करें। इससे त्वचा में मौजूद सारी धूल-मिट्टी निकल जाएगी।

स्पेट 2ः स्क्रबिंग

1 चम्मच कच्चा दूध, 1 चम्मच जौ/मसूर दाल/ चावल का आटा,दरदरी पीसी चीनी मिलाएं। इससे चेहरे की हल्के हाथों से मसाज करते हुए स्क्रब करें। जब स्क्रबिंग हो जाए तो चेहरे को स्टीम देकर ब्लैकहेड्स रिमूव कर लें।

स्टेप 3ः फेस पैक

1 चम्मच कच्चे दूध में 1 चम्मच जौ का आटा/कॉफी पाउडर, 1 चम्मच एलोवेरा,शहद जेल मिलाएं। इसे चेहरेपर 15-20 मिनट के लिए लगाएं। जब पैक सूख जाए तो इसे चम्मच की मदद से लगा लें। अब कच्चे दूध से मसाज करते हुए पैक को साफ कर लें।

स्टेप 4ः सीरम लगाएं

एलोवेरा जेल, कच्चा दूध व गुलाबजल मिलाकर हाथों में अच्छी तरह रगड़े। अब इसे चेहरे पर हल्की मसाज करके लगा लें। इससे त्वचा में नमी बनी रहेगी और वो ड्राई नहीं होगी।

कितनी बार करें ये फेशियल?

वैसे आप हफ्ते में 1 बार यह फेशियल कर सकती है लेकिन स्किन ज्यादा खतरा लग रही है तो करवाचौथ से पहले 2 बार यह फेशियल कर लें।

क्यों फायदेमंद है यह फेशियल?

. दूध में लैक्टिक एसिड एक अल्फा-हाइड्रॉक्सी एसिड होता है, जो प्राकृतिक रूप से एक्सफोलिएशन में मदद करता है। वहीं, कच्चा दूध गंदगी को दूर करने में मदद करता है।
. नींबू त्वचा के लिए ब्लीच की तरह काम करता है और त्वचा को निखारता है।
. एलोवेरा जेल मुंहासों के इलाज में काफी मददगार होता है। यह एक humectant है, जो नमी खींचकर त्वचा को मॉइस्चराइज करता है।
. शहद में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो उम्र बढ़ने से लड़ते हैं और त्वचा को नमीयुक्त रखते हैं। इससे स्किन भी ग्लो करती है।

Content Writer

Anjali Rajput