करवा चौथ: खुद बनाएं सेटिंग स्प्रे, लंबे समय तक टिका रहेगा Makeup

punjabkesari.in Saturday, Oct 23, 2021 - 03:09 PM (IST)

कल करवाचौथ का दिन है। इस दिन महिलाएं पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखने के साथ खासतौर पर तैयार होती है। कई महिलाएं इस दिन फंक्शन्स, पार्टी आदि में भी जाती है। मगर कई महिलाओं को मेकअप लंबे समय तक ना टिका रहने की परेशानी होती है। वैसे तो बाजार में कई तरह के मेकअप सेटिंग स्प्रे आसानी से मिल जाते हैं। मगर इनमें कैमिकल होने से सेंसिटिव स्किन वालों को सूट नहीं कर पाते हैं। ऐसे में आप चाहे तो घर पर ही नेचुरल चीजों से मेकअप सेटिंग स्प्रे बना सकती है। सभी चीजें नेचुरल होने से ये हर स्किन टाइप की महिलाओं को आसानी से सूट कर जाएगी। चलिए आज हम आपको 2 तरह से मेकअप सटिंग स्प्रे बनाने का तरीका बताते हैं...

1. ग्लिसरिन और गुलाब जल मेकअप सटिंग स्प्रे
 

सामग्री

ग्लिसरिन- 4 छोटे चम्मच
गुलाब जल- 1/2 कप

PunjabKesari

विधि

. एक बाउल में दोनों चीजों को अच्छे से मिला लें।
. लीजिए आपका होममेड मेकअप सटिंग स्प्रे बनकर तैयार है।
. इसे स्प्रे बोतल में भरकर फ्रिज में रखें।
. इसे इस्तेमाल करने के लिए पहले आंखों को बंद कर लें। बाद में अपने मुताबिक इसे चेहरे पर स्प्रे करें। आंखें बंद ना करने से इससे आपको जलन व खुजली हो सकती है। इसके अलावा आंखों से आंसू निकलने की समस्या में मेकअप खराब हो सकता है।


2. एलोवेरा जेल और लैवेंडर ऑयल मेकअप सटिंग स्प्रे
 

सामग्री

एलोवेरा जेल-  2 बड़े चम्मच
पानी- 1/2 कप
लैवेंडर ऑयल- कुछ बूंदें
स्प्रे बोतल- 1

PunjabKesari

विधि

. एक बाउल में सभी चीजें मिलाएं।
. तैयार मिश्रण स्प्रे बोतल में भरकर फ्रिज में रखें।
. लीजिए आपका मेकअप सेटिंग स्प्रे बनकर तैयार है।
. इसे लगाने से पहले आंखें बंद करना ना भूलें। नहीं तो इसके आंखों में चले जाने से जलन व खुजली की शिकायत हो सकती है।

नोट- स्प्रे को अच्छे से शेक करके ही इस्तेमाल करें। ताकि मिश्रण अच्छे से मिल जाए। इसके अलावा इसे फ्रिज में ही स्टोर करें। नहीं तो हर 1-2 दिन में ही खराब हो जाएगा।

PunjabKesari

होममेड मेकअप सेटिंग स्प्रे लगाने के फायदे

. इससे मेकअप लंबे समय तक टिका रहेगा।
. सभी चीजें नेचुरल होने से इससे स्किन को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं होगा।
. ये चीजों आपको घर पर आसानी से मिल जाएगी। ऐसे में सस्ते में ही इसे बना सकती है।
. नेचुरल चीजों से तैयार यह मेकअप स्प्रे हर स्किन टाइप को आसानी से सूट कर जाएगा।
. स्किन हेल्दी रहेगी साथ ही आपको धीमी खूशबू का एहसास होगा।
. इससे आपके चेहरे को मैट फिनिश लुक मिलेगा। ऐसे में आप लंबे समय तक फ्रेश महसूस करेगी।

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

neetu

Recommended News

Related News

static