सर्दियों में फट जाते हैं होंठ तो ट्राई करें होममेड हल्दी लिप बाम

punjabkesari.in Tuesday, Oct 26, 2021 - 09:50 AM (IST)

हल्दी हर भारतीय रसोई में आसानी से मिल जाती है। इसका खाना बनाने के साथ सुंदरता निखारने में भी इस्तेमाल किया जाता है। इसमें मौजूद एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-वायरल व एंटी-सेप्टिक गुण स्किन संबंधी समस्याओं को दूर करने में मदद करती है। खासतौर पर सर्दियों में स्किन के साथ होंठों में भी रूखापन बढ़ने लगता है। इसके कारण होंठ ड्राई, बेजान व काले पड़ने लगते हैं। ऐसे में आप घर पर हल्दी की मदद से लिप बाम और स्क्रब बनाकर इस्तेमाल कर सकती है। आप इससे आसानी से होंठों की स्क्रबिंग भी कर सकती है। साथ ही इसे लिप बाम की तरह लगाने से आपको सुंदर, मुलायम व गुलाबी होंठ मिलेंगे। चलिए जानते हैं होममेड हर्बल लिप बाम बनाने व लगाने की विधि व फायदे...

हल्दी लिप बाम बनाने की सामग्री

ग्लिसरीन- 1 चम्मच
पेट्रोलियम जेली- 2 चम्मच
शहद- 1 चम्मच
हल्दी- चुटकीभर
ट्री टी ऑयल- कुछ बूंदें

हल्दी लिप बाम बनाने की विधि

. एक कटोरी में एक-एक करके सभी चीजें डालें।
. अब इसे हल्के से मिलाकर स्मूद पेस्ट बनाएं।
. तैयार मिश्रण को किसी कंटेनर में भर लें।
. आप चाहें तो इसे किसी पुरानी व खाली लिप बाम बोतल में भर लें।
. अब इसे सेट होने के लिए 3-4 घंटे फ्रिज में रख दें।
. लीजिए आपका हर्बल लाप बाम बनकर तैयार है।
. फिर इसे अपने रेगुलर लिप बाम की तरह इस्तेमाल करें।

हल्दी लिप बाम लगाने का तरीका

. इसके लिए सबसे पहले होंठों को पानी से धो लें।
. अब थोड़ी सा मिश्रण लेकर उससे होंठों की मसाज करें।
. 2-3 मिनट तक मसाज करें बाद में इसे ऐसे ही लिप बाम की तरह लगा रहने दें।

हल्दी लिप बाम के फायदे

. होममेड हर्बल लिप बाम लगाने से आपको सर्दियों में होंठ फटने की समस्या नहीं होगी।
. इससे होंठों की त्वचा को गहराई से पोषण मिलेगा।
. इससे आपके होंठ एकदम मुलायम होंगे।
. एंटी-बैक्टीरियल, एंटी- सेप्टिक गुणों से भरपूर हल्दी होंठों संबंधी समस्याएं दूर रखेंगे।
. इससे आपके होंठों का रूखापन, कालापन दूर होगा। ऐसे में आपके होंठ सुंदर, मुलायम व गुलाबी नजर आएंगे।

Content Writer

neetu