बड़े काम के हैं ये 3 होममेड हेयर मास्क, वापिस आ जाएगी बालों की खोई हुई चमक

punjabkesari.in Thursday, Jan 14, 2021 - 03:56 PM (IST)

आज हर कोई बालों की किसी न किसी समस्या से जूझ रहा है। किसी को हेयरफॉल की समस्या है तो किसी के बालों की ग्रोथ नहीं हो रही है। बालों को हैल्दी रखने के लिए बेशक बाजार में कईं सारे प्रोडक्ट्स आते हैं लेकिन इनका फर्क बस कुछ दिनों के लिए होता है। समय रहते बाल फिर से खराब होने लगते हैं। ऐसे में बालों का झड़ना, बाल हल्के होना और उनका निखार खत्म हो जाता है लेकिन आज हम आपको इसके लिए घर पर ही बने हुए ऐसे 3 हेयर मास्क के बारे में बता रहे हैं जिन्हें बनाना बहुत आसान है और साथ ही यह मास्क हर एक समस्या का हल करेंगे। 

1. एवोकाडो हेयर मास्क 

इस हेयर मास्क को बनाने के लिए आपको चाहिए। 

. 1 एवोकाडो का गूदा
.  आधा कप दूध ( फ्रेश)
. 1 चम्मच जैतून का तेल 
. 1 चम्मच बादाम का तेल

ऐसे बनाएं हेयर मास्क 

. आप इन सभी चीजों को पहले अच्छे से मिला लें
. इन्हें अच्छे से मिक्स कर लें
. इसकी पेस्ट बनने तक इसे मिलाते रहे
. अब आप इसे अपने बालों पर लगा लें
. तकरीबन 15 से 20 मिनट तक लगाएं
. इसके बाद आप बालों को गुनगुने पानी से धो लें

2. मुल्तानी मिट्टी हेयर मास्क 

इसे बनाने के लिए आपको चाहिए मुल्तानी मिट्टी और गुनगुना पानी

ऐसे बनाएं मास्क 

. मुल्तानी मिट्टी को अच्छे से कूट लें
. इसका पाउडकर बनने के बाद आप इसमें गुनगुना पानी डालें 
. अब आप इसे अच्छे से मिक्स कर लें 
. इसकी पेस्ट बनाएं
. इसे कम से कम 10 मिनट तक बालों पर लगाएं और फिर बाल धो लें। 

3. नींबू के रस का हेयर मास्क 

आखिर हेयर मास्क बनाने के लिए आपको चाहिए

. एक चौथाई कप अलसी के बीज ( इस बात का खास ख्याल रखे कि आप अलसी के वो बीज लें जो रात भर भिगोएं हुए हों)
. नींबू का रस
.  एसेंशियल ऑयल (कुछ बूंदें)

ऐसे बनाएं हेयर मास्क 

. पैन में दो कप पानी डालें
. इसमें अलसी के बीज छानकर डाल दें
. इसे अच्छे से उबालें
. फिर जब यह उबल जाए तो इसमें नींबू का रस मिला लें
. जब यह मिश्रण  ठंडा हो जाए तो आप इसमें  एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदें मिला लें
. लीजिए आपकी हेयर पेस्ट तैयार है 

आप इसे रात भर लगाकर रखिए और फिर देखिए कमाल। 

Content Writer

Janvi Bithal