कुछ ही दिनों में गायब होंगे चेहरे के जिद्दी से जिद्दी दाग, बड़ा असरदार है यह पैक

punjabkesari.in Thursday, Aug 06, 2020 - 04:32 PM (IST)

मौसम में बदलाव आने से स्किन से जुड़ी परेशानियां होना आम बात है। ऐसे में चेहरे पर पिंपल होने लगते है। ये मुंहासे तो कुछ दिनों में ठीक हो जाते है। मगर चेहरे पर पिंपल्स के जिद्दी दाग रह जाते हैं। ऐसे में चेहरा सुंदर नहीं लगता है। इन जिद्दी दाग-धब्बों से छुटकारा पाने में बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में अगर आप भी इससे परेशान है तो इसे घर पर आसानी से मिलने वाली सिर्फ 2 चीजों के इस्तेमाल से राहत मल सकती है। तो चलिए आज हम आपको एक ऐसा फेसपैक बनाना सिखाते हैं, जिसे 1 महीने तक लगाने से आपकी स्किन से जुड़ी परेशानियां दूर हो चेहरा नेचुरल ग्लो करेगा। तो चलिए जानते हैं इस फेस पैक को बनाने का तरीका...

सामग्री

एलोवेरा जेल
कॉफी पाउडर

विधि

. एक कटोरी में दोनों चीजों को बराबर मात्रा में मिक्स करें। 
. अब तैयार पैक चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करते हुए लगाएं। 
. 10-15 मिनट तक लगा रहने बाद में इसे ताजे पानी से साफ कर लें। 
. उसके बाद थोड़ी सी एलोवेरा जेल लेकर उससे चेहरे पर लगाकर सो जाएं। 
. सुबह उठकर चेहरे को पानी से धोएं। 
. आपको 15 दिनों में ही इसका असर नजर आएगा। 

कैसे है फायदेमंद?

एलोवेरा में एंटी-ऑक्सीडेंट, एंटी- बैक्टीरियल गुण होते हैं। यह स्किन की कोमलता से सफाई कर चेहरे पर पड़े दाग-धब्बे को साफ करने में मदद करता है। स्किन से जुड़ी अन्य समस्याएं भी दूर हो चेहरा नेचुरल ग्लो करता है। कॉफी में मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट तत्व त्वचा को गहराई से साफ कर स्किन पर होने वाले दाग-धब्बे, झुर्रियां, झाइयां आदि से छुटकारा दिलाती है। ऐेसे में स्किन जवां नजर आती है। 

Content Writer

neetu