सिर्फ 1 पैक से पाएं Skin की 5 प्रॉबल्म से छुटकारा, ना फेशियल और ना ही पड़ेगी क्रीम की जरूरत

punjabkesari.in Monday, May 31, 2021 - 12:04 PM (IST)

बढ़ते प्रदूषण, धूल-मिट्टी और गलत खान-पान के कारण स्किन पर पिंपल्स, कम उम्र में झुर्रियां, झाइयां, दाग-धब्बे जैसी समस्याएं होने लगती है। ऐसे में लड़कियां व महिलाएं ब्यूटी पार्लर से महंगे-महंगे ट्रीटमेंट लेती है लेकिन यह पर्मानेंट इलाज नहीं करता। ऐसे में आप क्रीम व फेशियल की बजाए घरेलू पैक से अपनी सभी स्किन प्रॉब्लम्स की छुट्टी कर सकते हैं। आज हम आपको घर पर ही एक पैक बनाने का तरीका बताएंगे, जिससे आपकी समस्या भी दूर हो जाएगी और आपको पैसे भी खर्च नहीं करने पड़ेंगे। चलिए आपको बताते हैं पैक बनाने का तरीका....

पैक बनाने की सामग्रीः

चने की दाल - 2 चम्मच
मूंग की दाल - 2 चम्मच
दूध - जरूरत अनुसार
शहद - 1 चम्मच

बनाने का तरीका

इसके लिए सबसे पहले दोनों दालों को दूध में डालकर कम से कम 3 घंटे के लिए भिगो दें। इसके बाद इसे दूध सहित मिक्सी में डालकर स्मूद पेस्ट बना लें। अब इसमें 1 चम्मच शहद मिला लें लेकिन अगर ये सूट नहीं करता तो आप इसमें शुगर पाउडर भी डाल सकते हैं।

लगाने की तरीका

सबसे पहले चेहरे को क्लीजिंग मिल्क , गुलाबजल या फेसवॉश से साफ कर लें। फिर पैक की मोटी लेयर लागकर कुछ देर के लिए छोड़ दें। इसके बाद ताजे पानी से धो सें। अगर आपकी स्किन पर एलोवेरा सूट करता है तो उसमें गुलाबजल मिक्स करके लगा लें। इससे स्किन ड्राई नहीं होगी।

कितनी बार करें इस्तेमाल?

अगर आप इस पैक को रोजाना लगाना चाहते हैं तो 5 मिनट से ज्यादा मास्क को चेहरे पर ना लगाएं। अगर आप हफ्ते में 2-3 बार पैक लगाएं तो चेहरे पर 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें।

पैक लगाने के फायदे

1. अगर आपके चेहरे पर डार्क स्पॉट्स, झाइयां, काले निशान, झुर्रियां तो पैक के नियमित इस्तेमाल से वो दूर हो जाएगा।
2. इससे गर्मियों में होने वाली सनटैन की समस्या नहीं होगा और स्किन भी ग्लो करेगा।
3. इसके नियमित इस्तेमाल से चेहरे पर एंटी-एजिंग समस्याएं नहीं होगी। इसमें इस्तेमाल होने वाली सामग्री से त्वचा को जरूरी पोषक तत्व भी मिलेंगे, जिससे वो हैल्दी -ग्लोइंग होगी।
4. गर्मियों में स्किन काली पड़ने लगती है तो इस पैक के इस्तेमाल से वो प्रॉब्लम भी नहीं होगी।
5. इससे गर्मियों में ऑयली व ड्राई स्किन की समस्या भी दूर होगी। साथ ही इससे सनटैन की समस्या भी दूर होगी।

Content Writer

Anjali Rajput