चेहरे पर नहीं बचेगा एक भी अनचाहा बाल, कमाल के हैं ये देसी पैक

punjabkesari.in Thursday, Jun 10, 2021 - 12:43 PM (IST)

चेहरे पर अनचाहे बाल बेशक खूबसूरती बिगाड़ देते हैं लेकिन इसे थ्रेड से खुद निकालने की कोशिश करना गलत है। इससे चेहरे पर लाल धब्बे व निशान पड़ सकते हैं। वहीं, वैक्सिंग भी काफी तकलीफ भरी होती है और इससे भी स्किन खराब होने का डर रहता है। ऐसे में बिना पार्लर व सस्ते में अनचाहे बाल निकालने का बेस्ट ऑप्शन है घरेलू नुस्खे। आज हम आपको कुछ ऐसे देसी पैक बताएंगे, जिससे ना सिर्फ आपको अनचाहे बालों से छुटकारा मिलेगा बल्कि इससे स्किन ग्लो भी करेगी।

चीनी और नींबू का रस

इसके लिए 2 बड़े चम्मच चीनी 2 चम्मच ताजा नींबू का रस 8-9 चम्मच पानी को मिलाकर दानेदार पेस्ट बनाएं। इसे करीब 20 मिनट तक प्रभावित एरिया में लगा रहने दें और फिर सर्कुलेशन मोशन में घुमाते हुए ताजे पानी से साफ कर लें। हफ्तेभर में आपको रिजल्ट देखने को मिलेगा। ध्यान रखें कि इसे 30 मिनट से अधिक समय तक न रखें क्योंकि नींबू स्किन को ड्राई कर सकते है।

ओटमील और केला

2 बड़े चम्मच ओटमील, 1 मैश किया पका हुआ केला मिलाकर 15 मिनट तक प्रभावित एरिया पर मसाज करें। फिर इसे ठंडे पानी से धो लें। हफ्ते में 1 बार इसका नियमित इस्तेमाल अनचाहे बालों की छुट्टी कर देगी। साथ ही ओटमील में एंटीऑक्सीडेंट होता है, जो त्वचा की लालिमा और खुजली को कम करता है।

हल्दी और गुलाब जल

इसके लिए 2 चम्मच हल्दी, गुलाब जल या दूध को अच्छी तरह मिलाएं। इस पेस्ट को उन जगहों पर लगाएं जहां आपके अनचाहे बाल हैं। इसे लगभग 15-20 मिनट तक रखें और फिर मसाज करते हुए गर्म पानी से धो लें। आप चाहें तो इसे हर दूसरे दिन कर सकते हैं। इससे भी अनचाहे बाल धीरे-धीरे गायब हो जाएंगे।

मसूर दाल और आलू

सबसे पहले पीली मसूर को रात भर पानी में भिगोकर रख दें। सुबह दाल को दरदरा पीसकर उसमें 1 आलू का रस, 1 बड़ा चम्मच ताजा नींबू का रस और 1 चम्मच शहद मिलाएं। जब तक पेस्ट पूरी तरह से सूख न जाए प्रभावित एरिया पर लगा रहने दें। अब उंगलियों को उस पर रगड़ना शुरू करें और फिर चेहरा पानी से धो लें। ऐसा आप हफ्ते में 1-2 बार कर सकते हैं।

अंडे का सफेद भाग और कॉर्नस्टार्च

इसके लिए एक एग व्हाइट, 1 चम्मच कॉर्नस्टार्च, 1 बड़ा चम्मच चीनी को तब तक फेंटें जब तक यह एक स्मूद पेस्ट न बन जाए। इसे उन जगहों पर लगाएं जहां अनचाहे बाल हैं। जब यह पूरी तरह सूख जाए तो पीलऑफ मास्क की तरह उतार लें। हफ्ते में 2-3 बार ऐसा करने से अनचाहे बालों की छुट्टी हो जाएगी।

Content Writer

Anjali Rajput