पैक एक फायदे अनेक, जानिए कैसे करना है तैयार?

punjabkesari.in Wednesday, May 27, 2020 - 09:41 AM (IST)

हर औरत चाहती है कि उसका चेहरा एक दम साफ और ग्लोइंग दिखाई दे। बाजार में मिलने वाली महंगी से महंगी क्रीम आपको बाहरी तौर पर कुछ देर के लिए गोऱा जरूर बना दें, मगर ताउम्र साफ और निखरी त्वचा पाने के लिए घर के बने फेस पैक की कारगर सिद्ध होते हैं। आइए आज आपको बताते हैं, घर पर कुछ चीजों से बनने वाले ऐसा फेस मास्क जिसे लगाकर आपका चेहरा एक दम साफ दिखाई देने लगेगा।

पैक बनाने के लिए जरूरी सामग्री

बेसन - आधा चम्मच

मैदा या फिर गेंहू का आटा - आधा चम्मच

नींबू का रस 1 छोटा चम्मच

दही आधा चम्मच

टमाटर का पेस्ट आधा चम्मच

चंदन पाऊडर - 1 छोटा चम्मच

मुल्तानी मिट्टी - 1 छोटा चम्मच

ऑरेंज पील पाऊडर - 1 चम्मच

ठंडा या सादा पानी - चेहरा धोने के लिए

जिन महिलाओं को इनमें से कोई चीज चेहरे पर सूट नहीं करती तो आप उसे स्किप कर सकती हैं। 

पैक बनाने और लगाने का तरीका...

-इस पैक को बनाना बहुत ही आसान है।

-बताई गई सभी चीजों को कांच की कटोरी में बारी-बारी करके मिक्स कर लें।

-जब एक स्मूद पेस्ट तैयार हो जाए तो अपने चेहरे पर लगा लें।

-हफ्ते में 1 बार 15 मिनट के लिए इस पैक को चेहरे पर लगाएं।

-15 मिनट के बाद जब पैक सूख जाए तो ठंडे पानी में तौलिए को भिगोकर चेहरा साफ करें।

-आप चाहें तो डाइरेक्ट पानी से भी चेहरा धो सकते हैं, मगर तौलिए के साथ हल्का रगड़कर चेहरा साफ करने से चेहरे की गंदगी गहराई से साफ होगी।

-बेहतरीन रिजल्ट्स के लिए पैक उतारने के बाद 5 बूंद नारियल तेल की लें, उसमें 5 ड्रॉप्स ऐलोवेरा जेल की डालकर चेहरे की मसाज करें।

-इस पूरे प्रोसेस को अपनाने के बाद आपके चेहरे पर एक अलग ही निखार दिखाई देगा।
 

Content Writer

Harpreet