महंगा डी-टैन नहीं ट्राई करें यह होममेड फेस पैक, मिलेगी निखरी और जवां त्वचा

punjabkesari.in Thursday, Oct 07, 2021 - 10:28 AM (IST)

स्किन की खास केयर करने से चेहरा साफ, ग्लोइंग व जवां नजर आता है। मगर अक्सर तेज धूप के संपर्क में आने से चेहरे का निखार फीका पड़ने लगता है। इसके अलावा बढ़ते प्रदूषण के कारण चेहरे पर पिंपल्स, दाग-धब्बे, झाइयां, काले घेरे, टैनिंग की समस्या बढ़ने लगती है। ऐसे में चेहरे पर निखार लाने के लिए लड़कियां डी टैन पैक या फेशियल का इस्तेमाल करती है। मगर पार्लर में जाने पर महंगा बढ़ता है। ऐसे में आज चाहे तो घर पर ही सिर्फ दो चीजों से इस फेसपैक को बनाकर लगा सकती है। दोनों चीजें नेचुरल होने से आपको किसी तरह का कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होगा। चलिए जानते हैं इसके बारे में...

चलिए जानते हैं फेसपैक बनाने व लगाने का तरीका

सामग्री

पपीता- 1 कप (मैश्ड)
नींबू का रस- 2 छोटे चम्मच

विधि

. एक बाउल में दोनों चीजों को मिलाएं।
. चेहरे को फेसवॉश से धोकर साफ करें।
. अब फेसपैक को चेहरे पर लगाकर 2-3 मिनट तक हल्के से मसाज करें।
. इसे 10-15 मिनट तक लगा रहने दें।
. बाद में चेहरा पानी से धो लें।
. अच्छा रिजल्ट पाने के लिए हफ्ते में 2 बार इस फेसपैक को लगाएं।

चलिए जानते हैं इस फेसपैक को लगाने के फायदे

. इससे किसी तरह का कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होगा।
. पपीते में ब्लीचिंग गुण होते हैं। ऐसे में यह स्किन की रंगत निखारने में मदद करता है।
. इस फेसपैक से सनटैन की समस्या दूर होती है।
. पपीते में मौजूद नींबू के साथ मिलकर एक एंटी-ऑक्सीडेंट बनते हैं, त्वचा को समय से पहले बूढ़ा होने से रोकते हैं।
. इससे स्किन गहराई से साफ होकर ग्लो करती है।
. त्वचा का रूखापन, दाग, धब्बे, पिंपल्स, काले घेरे आदि की समस्या दूर करने में मदद करते हैं।
. ऐसे चेहरा साफ, निखरा, मुलायम व जवां नजर आएगा।
. यह डी टैन फेसपैक की तरह काम करेगा। ऐसे में सनटैन की समस्या से छुटकारा मिलेगा।

 

Content Writer

neetu