इन 2 चीजों से बने होममेड कंडीशनर से पाएं शाइनी हेयर

punjabkesari.in Tuesday, Jul 04, 2017 - 07:38 PM (IST)

conditioner banane ki vidhi : हर लड़की चाहती हैं कि उसके बाल लंबे और शाइनी हो। बालों को मुलायम बनाने के लिए लोग कंडीशनर का इस्तेमाल करते है लेकिन मार्किट में मिलने वाले कंडीशनर में कई केमिकल्स होते है, जो बालों को नुकसान पहुंचाते है। एेसे में बेहतर है होममेड कंडीशनर का इस्तेमाल किया जाएं। आज हम आपको घर पर कंडीशनर बनाने का तरीका बताएंगे। 

जरूरत की चीजें
 200 ग्राम कोकोनट मिल्क

 3 चम्मच एलोवेरा जेल


कंडीशनर बनाने की विधि
कोकोनेट मिल्क में एलोवेरा जेल डालकर अच्छे से मिलाएं और एक कंटेनर में भर कर 2 घंटों के फ्रिज में रख दें। बाद में इसका इस्तेमाल करें। आप चाहें तो इसमें विटामिन ई के कैप्सूल डाल सकती है। बालों को शैम्पू करने के बाद इसका इस्तेमाल करें। आप इस होममेड कंडीशनर का 2 हफ्तों तक इस्तेमाल कर सकती है। बस इसे धूप से बचाकर रखें।

 

Punjab Kesari