करवा चौथ स्पैशल: 1 रुपए की इस चीज से करें फेशियल, मिलेगा पार्लर जैसा निखार

punjabkesari.in Wednesday, Oct 16, 2019 - 10:15 AM (IST)

करवा चौथ पर खूबसूरत दिखने के लिए महिलाएं पार्लर जाकर फेशियल करवाती हैं। मगर कई बार काम के चक्कर में महिलाओं को पार्लर जाने का समय नहीं मिल पाता। ऐसे में आप घर पर कॉफी फेशियल से पार्लर जैसी निखार पा सकती हैं। खास बात तो यह है कि इसे करने में ज्यादा समय नहीं लगता और आपके पैसे भी बच जाते हैं। साथ ही इसका कोई साइड इफैक्ट भी नहीं होता। चलिए आपको बताते हैं घर पर कॉफी फेशियल करने का तरीका।

 

सामग्री:

कॉफी - 1 टीस्पून
बेसन - 1/2 टीस्पून
चावल का आटा - 1/2 टीस्पून
दही - 1 टीस्पून
शहद - 1 टीस्पून
नींबू का रस - 1/2 टीस्पून

फेशियल करने का तरीका

स्टेप 1: सबसे पहले चेहरे को सल्फेट फ्री शैंपू से धो लें।

स्टेप 2: फिर इस मास्क को चेहरे पर लगाकर 3-4 मिनट मसाज करें। इस बात का ध्यान रखें कि आप सर्कुलेशन राऊंड मोशन में मसाज करें। 

स्टेप 3: फिर फेशियल स्टेप की तरह चेहरे की मसाज करें।

स्टेप 4: ठुड्डी, नाक, कान और माथे के प्रेशर प्वांइट को दवाएं। इसके बाद चेहरे पर हल्के हाथों से टैपिंग करें। इससे फेशियल मसल्स एक्टिवेट होती हैं।

स्टेप 5: इसके बाद दोबारा इस मास्क की मोटी लेयर लगाकर 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें। आखिर में इसे पानी से साफ कर लें।

कॉफी फेशियल के फायदे

काफी पाऊडर डेड स्किन को निकालकर स्किन को ग्‍लोइंग बनाता है। साथ ही इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स गुण स्किन को जवां रखने में मदद करते हैं। इसके अलावा यह पोर्स को साफ करने और उसे टाइट भी करता है। वहीं बेसन रंगत निखारने में मदद करता हैं। इस फेशियल से स्किन की टोनिंग, माइश्चराइजिंग और क्लीनिज हो जाती है। साथ ही इसमें मौजूद शहद क्रीम की तरह काम करता है। इस फेशियल से एंटी-एजिंग समस्याएं दूर रहती हैं और चेहरे पर ग्लो भी आता है।

जरूरी टिप: फेशियल करते समय कुछ भी बोले नहीं। इससे स्किन पर झुर्रियां पड़ सकती हैं।

Content Writer

Anjali Rajput