गर्मियों के लिए स्किन को करें तैयार, बॉडी स्क्रब से पाएं ग्लोइंग स्किन

punjabkesari.in Saturday, Feb 20, 2021 - 10:28 AM (IST)

गर्मियां बस शुरू होने को है। ऐसे में स्वेटर उतरने बहुत सी लड़कियां स्लीवलेस पहनना पसंद करती है। ऐसे में हैल्दी व ग्लोइंग स्किन के लिए स्क्रबिंग की जरूरत होती है। इससे त्वचा पर जमा एक्सट्रा ऑयल, गंंदगी दूर होकर साफ, निखरी व ग्लोइंग नजर आती है। तो चलिए आज हम आपको घर पर आसानी से घरेलू चीजों से बॉडी स्क्रब बनाना व इसे लगाना सिखाते हैं। इससे आपको सिर्फ 10 मिनट में ही पार्लर जैसा निखार नजर आएगा। 

सामग्री-

मसूर दाल का पाउडर- 1 छोटा चम्मच
बेसन- 1 छोटा चम्मच
हल्दी पाउडर- चुटकीभर
चंदन- 1 छोटा चम्मच
दही- 1 छोटा चम्मच
कच्चा दूध- जरूरत अनुसार

विधि-

1. सभी चीजों को एक कटोरी में डालकर मिलाएं। 
2. तैयार पेस्ट से चेहरे, गर्दन, हाथ व पैरों पर हल्के हाथों से सर्कुलर मोशन में मसाज करते हुए स्क्रबिंग करें। 
3. 7-10 मिनट के बाद ताजे पानी से नहा लें। 
4. बाद में बॉडी को कॉटन के कपड़े से टैप करते हुए साफ करके मॉश्चर लगा लें। 
5. अच्छा रिजल्ट पाने के लिए हफ्ते में 2 बार इसे लगाएं। 

नोट- आप पूरे शरीर को भी इससे स्क्रबिंग कर सकती है। बस इसके लिए जरूरत अनुसार सामाना बढ़ा लें। 

फायदे-

1. इससे त्वचा में मौजूद गंदगी गहराई से साफ होगी।
2. रूखी, बेजान हुई स्किन पोषित होने के साथ ग्लोइंग नजर आएगी। 
3. यह स्किन पोर्स पर जमा ब्लैक व व्हाइट हेड्स साफ होंगे। 
4. त्वचा पर गंदगी जमा होने से स्किन खुरदरी लगती है। ऐसे में इस स्क्रब का इस्तेमाल करने से डेड स्किन सेल्स रिपेयर होकर मुलायम, साफ व ग्लोइंग स्किन मिलेगी। 
5. चेहरे पर पड़े दाग, धब्बे, झाइयां, झुर्रियां दूर होने में मदद मिलेगी। 
6. स्किन पर जमा एक्सट्रा ऑयल साफ होकर चेहरा ग्लोइंग व फ्रेश नजर आएगा। 

 


 

Content Writer

neetu