अपनाएं ये तरीका, हफ्तेभर में दूर होंगे डार्क सर्कल

punjabkesari.in Tuesday, Jan 03, 2017 - 05:42 PM (IST)

चेहरा भले ही कितना भी सुंदर क्यों न हो लेकिन आंखों खूबसूरती काफी मायने रखती। फिर चाहे आप अपने चेहरे को ढेरों क्रीम्स लगाकर गोरा कर लें लेकिन आंखों के नीचे पड़े काले घेरे(डार्क सर्कल) खूबसूरती में कमी ला ही देते है। आंखों के नीचे डार्क सर्कल पड़ने के कई कारण हो सकते है जैसे पर्याप्त नींद न लेना, तनाव, अच्छी डाइटन लेना आदि। लड़कियां आंखों के नीचे पड़े इन काले घेरों के दूर करने के लिए बहुत से उपाय करती हैं। मार्किट से मिलने वाली कई क्रीम्स का इस्तेमाल करती है लेकिन इनके कई साइ-इफैक्ट हो सकते है। ऐसे में आप घर में पड़ी कुछ चीजों का इस्तेमाल करके डार्क सर्कल की समस्या से निजात पा सकते है। 

 

सामग्री 

- 1 टीस्पून नींबू का रस
- 1 टीस्पून टमाटर का जूस 
 
विधि 

सबसे पहले बाउल में 1 टीस्पून नींबू का रस और 1 टीस्पून टमाटर का जूस मिला लें। अब इसको अच्छी तरह से मिलाएं और आंखों के नीचे पड़े काले घेरे पर दिन में दो बार लगाएं। इसको 10 मिनट रखने के बाद साफ कर लें। इस उपाय को अपनाने से पहले अपनी किसी अच्छे से डॉक्टर की सलाह ले लें, ताकि बाद में किसी तरह का कोई नुकसान न हो। 

Punjab Kesari