लिपस्टिक ने कर दिए हैं होंठ काले तो अपनाएं ये नुस्खा

punjabkesari.in Monday, May 22, 2017 - 03:08 PM (IST)

पंजाब केसरी (नानी मां के नुस्खे) :  सुंदर और गुलाबी रंगत के लिप्स फेस की खूबसूरती ओर भी बढ़ा देते है। होंठों को अच्छे स्वास्थ्य की निशानी माना जाता हैं तथा यह चेहरे का सबसे नाजुक हिस्सा होते हैं। कुछ लोगों के होंठ काले होने शुरू हो जाते हैं या फिर फटे हुए रहते हैं। जिस वजह से उनके चेहरे की खूबसूरती फीकी लगने लगती है। आज हम आपको लिप्स को गुलाबी बनाने का एक घरेलू असरदार नुस्खा बताएंगे जोकि सभी लिपबाम पर भी भारी है।


जरूरी सामान
- हरा धनिया
- गुलाबजल


- नारियल तेल या देसी घी 
 कैसे करें इस्तेमाल
1. सबसे पहले हरे धनिए की कुछ पत्तियां लें। फिर इन पत्तियों में थोड़ा सा गुलाबजल मिलाकर अच्‍छी तरह से इसे पीस लें।
2. अब इस पेस्‍ट को होंठों पर लगाकर 10 मिनट तक अच्‍छी तरह से मसाज करें।
3.10 मिनट की मसाज के बाद 10 मिनट इस पेस्‍ट को ऐसे ही होंठों पर लगा रहने दें।


4. इसके बाद होंठों को गुनगुने पानी से धो लें। इस बात का भी खास ध्यान रखें कि धोने के लिए साबुन या फेस वॉश का इस्तेमाल ना करें।
5. धोने के बाद होंठों पर नारियल तेल या देसी घी लगा लें। इससे होंठ नर्म हो जाएंगे।
6. ऐसा अगर आप नियमित रूप से रोज करेंगे तो आपके काले और फटे होंठ कुछ ही दिनों में गुलाबी और मुलायम हो जाएंगे।

Punjab Kesari