कान के दर्द से छुटकारा दिलाएंगे ये असरदार नुस्खे

punjabkesari.in Friday, Dec 29, 2017 - 11:32 AM (IST)

दर्द का घरेलू उपचार : शरीर के बाकी हिस्सों की तरह कानों की देखभाल करनी भी बहुत जरूरी है। सर्दी में ठंड़ी हवाएं के चलने से कानों में दर्द होना शुरू हो जाता है। वैसे इससे अलावा कान दर्द के और भी बहुत से कारण हो सकते हैं जैसे कान में गंदगी का जमा हो जाना,खुश्की,बलगम का कान में इकट्ठा होना,कान में पानी चला जाना, किसी नुकिली चीज से कान साफ करना और जख्म हो जाना आदि। इसके साथ कि कई लापरवाही से बहुत नुकसान भी हो सकता है। कान से संबंधित कोई परेशानी हो तो डॉक्टर से सलाह लेना बहुत जरूरी है लेकिन मामूली दर्द में कुछ असरदार घरेलू नुस्खें भी अपनाए जा सकते हैं। 


कान दर्द के घरेलू उपाय
1. बादाम का तेल


कई बार कानों में लगातार सांय-सांय की आवाज आती है। जिससे सुनने में बहुत परेशानी होती है। बादाम का तेल इसके लिए बहुत लाभकारी है। कान में बादाम के तेल की कुछ बूंदें डाल लें। इससे आराम मिलेगी। 

 

2. तुलसी की रस


कान में दर्द होने पर तुलसी के पत्तों का रस निकाल कर हल्का गर्म करके कान में डाल लें। इससे दर्द बहुत कम हो जाएगा। 

 

3. नमक


नमक दर्द को कम करने का काम करता है। नमक को अच्छी तरह से गर्म करके कपड़े में बांधकर हल्के-हल्के से कान के आसपास लगाएं। इससे दर्द से बहुत आराम मिलेगा। 

 

4. सरसों का तेल
कान में दर्द होने पर सरसों के तेल को हल्का सा गर्म करके कान में डाल लें। इससे दर्द से राहत मिलेगी। 

 

5. प्याज का रस


प्याज भी संक्रमण से छुटकारा पाने और दर्द से आराम दिलाने में बेहद कारगर है। प्याज को पीस कर इसका रस निकाल लें और हल्का सा गर्म करके 1-2 बूंद कान में डाल लें। 

 

 

Punjab Kesari