कोहनी और घुटनों का कालापन होगा दूर, अपनाएं ये असरदार नुस्खा

punjabkesari.in Wednesday, Jul 26, 2017 - 06:03 PM (IST)

कोहनी का कालापन दूर करने के उपाय : कोहनी और घुटनों का कालापन लड़कियों की ही नहीं बल्कि लड़कों की भी समस्या है। लड़के के लिए तो यह बात कुछ खास मायने नहीं रखती है लेकिन लड़कियां अपने चेहरे और शरीर के अंगों का लेकर ज्यादा सचेत होती है। कोहनियों और घुटनों का कालापन उन्हें स्लीवलेस और शार्ट ड्रैस पहनना मुश्किल हो जाता है। अगर आप भी अपनी कोहनी और घुटने के कालेपन से परेशान है तो आज हम आपको कुछ नैचुरल तरीका बताएंगे जिसकी मदद से बॉडी का कालापन दूर होगा।  सिर्फ 1 रात में कोहनियों का कालापन करें दूर

  
सबसे पहले खीरे की 2-4 स्लाइस बनाकर 10-15 मिनट तक प्रभावित अंग पर रगड़ें। 5 मिनट ऐसे ही रहने के बाद इसे ठंडे पानी से धो लें। 

 

अगर स्क्रब करने के लिए बेकिंग सोडा में दूध मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। अब इस पेस्ट को कोहनी और घुटनों पर लगाकर 5 मिनट के लिए सक्रब करें। स्क्रब के लिए आप ब्रश का भी इस्तेमाल कर सकती है।   कोहनियों का कालापन होंगा दूर, सस्ता अौर असरदार तरीका

अब वाइटनिंग पैक बनाने के लिए 2 चम्मच प्याज की पेस्ट, 2 चम्म्च नींबू का रस आधा चम्मच शहद और 1 चम्म्च बेसन मिलाकर अच्छे से पेस्ट तैयार कर लें। अब इस पेस्ट को डार्क स्किन पर लगाएं। इससे स्किन के पोर्स साफ होगे और उसकी रंगत में निखार आएगा। इस पेस्ट को 30 मिनट तक लगाकर रखें और साफ पानी के साथ धो लें।  कोहनी का कालापन इस तरह करें साफ

Punjab Kesari