चेहरे के अनचाहे तिल जड़ से गायब कर देंगे ये देसी नुस्खे

punjabkesari.in Thursday, Aug 12, 2021 - 03:41 PM (IST)

चेहरे या शरीर के किसी हिस्से पर एक-दो तिल खूबसूरती बढ़ाने के काम करती है। मगर ये जरूरत से ज्यादा होने पर सुंदरता पर दाग की तरह काम करते हैं। ऐसे में अगर भी इन तिलों की समस्या से परेशान है तो इससे बचने के लिए कुछ खास घरेलू उपायों को अपना सकती है। ये बिना किसी साइड इफेक्ट के आपके तिल कोमलता से कम करने में मदद करेंगे। चलिए जानते हैं तिल हटाने के कुछ देसी नुस्खे...

PunjabKesari

तिल होने का कारण

. लंबे समय तक धूप में रहने से त्वचा पर तिल होने लगते हैं।
. आनुवंशिक या हार्मोनल बदलाव के कारण तिल उभरने लगते हैं।
. शरीर के किसी एक निश्चित हिस्से पर मेलेनोसाइट्स (त्वचा में रंगद्रव्य कोशिकाएं) का एकत्रित होने के कारण तिल बनने लगते हैं।

चलिए जानते हैं इन तिलों से छुटकारा पाने के देसी उपाय...

1. एलोवेरा जैल

. इसके लिए सबसे पहले चेहरे को साफ करें।
. अब तिल वाली जगह पर एलोवेरा जे लगाकर सूती कपड़े से पट्टी बांध लें।
. इस प्रक्रिया को दिन में 2 बार करें।

एलोवेरा जैल एंटी-बैक्टीरियल, एंजाइम, विटामिन और मिनरल्स से भरपूर होता है। इससे लगाने से सनबर्न, पिगमेंटेशन कम होती है। इसके साथ ही चेहरे व शरीर के अन्य हिस्सों पर पड़े तिल कम होने में मदद मिलती है।

PunjabKesari


2. ग्रीन टी

. एक कटोरी को 2 बड़े चम्मच ग्रीन और 2-3 बूंदें शहद मिलाएं।
. तैयार मिश्रण को कॉटन की मदद से प्रभावित जगह पर लगाएं।
. इस उपाय को दिन में 2 से तीन बार अपनाएं।
. कुछ ही दिनों में आपको फर्क नजर आने लगेगा।

एलोवेरा की तरह ग्रीन टी एंटी-ऑक्सीडेंट, एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-एजिंग आदि गुणों से भरपूर होती है। यह चेहरे पर मौजूद अनचाहे तिल साफ करने के साथ ग्लो लाने में मदद करती है। एक रिसर्च के अनुसार, ग्रीन टी के अर्क में एंटी-मेलानोजेनिक प्रभाव होते हैं, जो मेलेनिन के उत्पादन को कंट्रोल करने में मदद करते हैं। ऐसे में त्वचा की रंगत में निखार आता है।

3. हल्दी

. इसके लिए एक कटोरी में एक छोटा चम्मच हल्दी और शहद की कुछ बूंदें मिलाएं।
. तैयार पेस्ट को प्रभावित जगह पर 15-20 मिनट तक लगाएं।
. बाद में ताजे पानी से इसे साफ करें।
. दिन में दो बार इस उपाय को दोहराएं।

हल्दी एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-वायरल, औषधीय आदि गुणों से भरपूर होती है। यह हाइपरपिगमेंटेशन को कम करने में मदद करती है। यह पिगमेंटेड कोशिकाओं को इकट्ठा होने से रोकने में कारगर होती है। ऐसे में इनकी वजह से होने वाले तिल कम होते हैं।

PunjabKesari

4. आलू

. इसके लिए कच्चे आलू का एक टुकड़ा लेकर उसे प्रभावित जगह पर रगड़ें।
. आप चाहे तो इसपर आलू का रस भी लगा सकती है।
. इसके बाद इसपर कॉटन के कपड़े से पट्टी बांधकर 2-3 घंटे तक रहने दें।
. दिन में 2 से 3 बार इस प्रक्रिया को दोहराएं।
. कुछ दिनों में ही आपके तिल का रंग फीका पड़ने लगेगा।

आलू में ब्लीचिंग गुण होते हैं। इसके साथ ही यह एक बेहतर क्लींजर की तरह काम करता है। यह स्किन से हाइपरपिगमेंटेशन कम करके तिल को कम करने में मदद करता है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

neetu

Recommended News

Related News

static