फर्नीचर को दीमक लगने से बचाए रखेंगे ये जादुई टिप्स

punjabkesari.in Tuesday, Aug 01, 2017 - 01:50 PM (IST)

बरसात के मौसम में फर्नीचर की खास देखभाल की जरूरत होती है क्योंकि इन दिनों लकड़ी के फर्नीचर में दीमक लगने के चांसेज बढ़ जाते है। दरअसल, दीमक ज्यादा गरम, नमी वाली और अंधेरी जगह में रहते हैं, जो लकड़ी के फर्नीचर को ज्यादा नुकसान पहुंचाते है। इससे घर में मौजूद नया फर्नीचर खराब होने लगता है। अगर आप भी अपने फर्नीचर को दीमक लगने से बचाना चाहते है तो इन घरेलू तरीकों का इस्तेमाल करें। 

 

1. नमक 
फर्नीचर में जहां-जहां दीमक का घर दिखें, वहां नमक छिड़क दें। इससे दीमक लगा फर्नीचर भी ठीक हो जाएगा। 

2. करेला
दीमक को कड़वी स्मैल पसंद नहीं होती। अगर फर्नीचर पर दीमक लग गया है तो उनके बिल के पास करेले का जूस छिड़क दें। इससे सारी दीमक मर जाएगी।

3. नीम का पाउडर या तेल 
नीम का पाउडर और तेल भी दीमक को खत्म कर सकता है। बिल पर नीम का तेल या पाउडर छिड़क दें। इससे सारे दीमक भाग खड़े होंगे।

 

Punjab Kesari