चिलचिलाती गर्मी में शिशु को Heat Rashes से बचाएंगे ये घरेलू नुस्खे
punjabkesari.in Tuesday, Apr 27, 2021 - 05:54 PM (IST)
गर्मियों में नवजात और बच्चों को भी स्किन संबंधी बहुत सी परेशानियां होती है। तेज धूप के संपर्क में आने से पसीना, घमौरियां व हीट रैशेज होने की समस्या होती है। खासतौर पर बच्चे डिहाइड्रेशन और हीट रैशेज की समस्या से जुझते हैं। यह परेशानी उन्हें गर्दन, बगल आदि के पास होती है। ऐसे में आज हम आपको कुछ घरेलू उपाय बताते हैं, जिसकी मदद से आप अपने बच्चे को इस समस्या से बचा सकते हैं।
ऐसे और समय बच्चे को नहलाएं
. बच्चे को सुबह व शाम नहलाएं।
. नहलाने के लिए ठंडा पानी यूज करें।
. बच्चे के बाहर से खेलकर आने के बाद नहलाना जरूरी।
. नवजात शिशु को बार-बार नहलाने की जगह पर ठंडे पानी में कपड़ा या तौलिया भिगोकर रैशेज वाले हिस्से की सफाई करें।
ऐसे करें बच्चे की केयर
. बच्चे को प्रिकली हीट बेबी पाउडर लगाएं। यह आपको बाजार में आसानी से मिल जाएगा।
. बच्चे को गोल व वी गले के कॉटन के कपड़े ही पहनाएं। शिशु को कॉलर वाले कपड़े पहनाने से बचें।
हीट रैशेज में अपनाएं ये घरेलू नुस्खे
. पहले शिशु को रैशेज वाली जगह पर बर्फ से ठंडी सिकाई करें। उसके बाद इसे सूखाकर पाउडर लगाएं।
. रैशेज वाले हिस्से पर तेल मसाज करें। असल में ज्यादा पसीना आने से ग्रंथियां बंद होने का खतरा रहता है।
. रैशेज वाले हिस्से पर एलोवेरा जेल से मसाज करें।
. प्रभावित हिस्से पर चंदन का पेस्ट लगाएं।
. बच्चे को डिहाइड्रेशन से बचाने के लिए नारियल पानी, जूस, नींबू पानी आदि तरल चीजों का ज्यादा से ज्यादा पिलाएं।