सनबर्न स्किन से बचने के लिए अपनाएं ये घरेलू नुस्खे

punjabkesari.in Sunday, Oct 08, 2017 - 10:42 AM (IST)

सन टैनिंग हटाने के उपाय : भले ही सर्दियां शुरू होने वाली है लेकिन इन दिनों तेज धूप काफी होती है जिस वजह से स्किन झुलसने लगती है। जिसे हम सनबर्न का नाम भी देते है। इससे चेहरा झुलस सा जाता है जिससे चेहरे की खूबसूरती भी कम लगने लगती है। ऐसे में बहुत सी महिलाएं सनबर्न क्रीम्स का इस्तेमाल तो करती है लेकिन इनके कई साइड -इफैक्ट्स भी होते है। काम आते है घरेलू नुस्खे। आज हम आपको सनबर्न स्किन से छुटकारा दिलाने वाले कुछ प्रभावी नुस्खो के बारे में बताएंगे, जो काफी आसान भी है।

 


आईस क्यूब 
सनबर्न से प्रभावित स्किन पर आइस क्यूब घिसने से जलन कम होती है। इससे स्कि न टाइट होती है और चेहरे पर ग्लो आता है। 

 

शहद और नींबू 
शहद में नींबू का रस मिलाकर स्किन पर लगाएं। इससे जलन कम होगी और चेहरे का रंग साफ होगा। 

 

ठंडा दूध 
ठंडे दूध को रूई की मदद से चेहरे पर लगाएं। इसमें मौजूद लैक्टिड एसिड स्किन को स्मूद और फेयर बनाता है। 

 

सोडा
खाने वाले सोडे में पानी मिलाकर पेस्ट बनाएं और इसे सनबर्न से प्रभावित स्किन पर लगाएं। इससे जलन और खुजली दूर होगी। चेहरे की रंगत में निखार आएगा। 

 

दही
ठंडे दही में प्रोबायोटिक्स, कैल्शियम, प्रोटीन मौजूद होता है जो स्किन पर ग्लो बनाएं ऱखता है और उसे मुलायम बनाता है। 

 

मुलतानी मिट्टी
मुलतानी मिट्टी में दूध डालकर पेस्ट बनाएं। इससे चेहरे की जलन दूर होगी और ग्लो भी आएगा। 

Punjab Kesari