बवासीर का रामबाण इलाज, जड़ से खत्म हो जाएगी बीमारी

punjabkesari.in Tuesday, Jul 30, 2019 - 02:06 PM (IST)

आजकल बहुत से लोग पाइल्स यानी बवासीर की बीमारी से पीड़ित है। बवासीर भी दो तरह की होती हैं एक खूनी बवासीर और मस्से वाली बवासीर। ये बीमारी एक बार ठीक होने के बाद दोबारा फिर से हो जाती हैं। इसके कारण मलाशय के आस-पास मस्से, नसों में सूजन, जलन, असहनीय दर्द और यूरिन से खून आने की परेशानी का सामना करना पड़ता है। इससे छुटकारा पाने के लिए लोग दवाइयों या ऑपरेशन का सहारा लेते हैं लेकिन कुछ घरेलू नुस्खे भी इस बीमारी को जड़ से खत्म किया जा सकता है।

बवासीर का घरेलू इलाज

जामुन की गुठली

जामुन की गुठली को सुखाकर पीस लें। रोजाना एक चम्मच की मात्रा में हल्के गर्म पानी या छाछ के साथ सेवन करने से खूनी बवासीर में लाभ मिलेगा।

काली मिर्च

काली मिर्च और जीरा पाउडर को आधा चम्मच शहद के साथ मिलाकर लें। पाइल्स की समस्या दूर होगी। 

आंवला पाउडर

आंवला पाउडर को पानी के साथ रात भर मिट्टी के बर्तन में डालकर रख दें। सुबह चिरचिटा की जड़ और मिश्री मिलाकर पीएं।

किशमिश

100 ग्राम किशमिश को रात को पानी में भिगो दें। सुबह किशमिश को पानी में मसलकर पी लें। रोजाना ऐसा करने से बवासीर की समस्या ठीक हो जाएगी।

हरड़ पाउडर

1/2 चम्मच हरड़ पाउडर को रोजाना गुनगुने पानी के साथ लें। इससे कुछ समय में ही पाइल्स की समस्या दूर हो जाएगी।

बड़ी इलायची

बवासीर के उपचार के लिए बड़ी इलायची बहुत कारगार उपाय है। इसे प्रयोग करने के लिए 50 ग्राम बड़ी इलायची को तवे पर रख कर अच्छी तरह से भून लें और फिर ठंडा करके इसे पीस लें। रोजाना खाली पेट इस चूर्ण का पानी के साथ सेवन करें।

अंजीर

रात को 3-4 से अंजीर को भिगोने के लिए रख दें। सुबह उठकर इसको पीसकर खाली पेट खाएं। कुछ दिनों तक लगातार एेसा करने से बवासीर की प्रॉब्लम से राहत मिलेगी।

दालचीनी

इसके लिए 1 चम्मच शहद में 1/4 चम्मच दालचीनी चूर्ण मिलाएं और रोजाना खाएं। बवासीर से बहुत जल्दी छुटकारा मिलेगा।

बवासीर में इन बातों का रखें खास ख्याल

-इस बीमारी के दौरान नहाते समय गर्म पानी का इस्तेमाल करें और हमेशा बैठ कर नहाएं। इसके अलावा बवासीर वाली जगहें को कॉटन के कपड़े से अच्छी तरह साफ करें।
-सूजन और दर्द को कम करने के लिए आइस पैक से कुछ देर सिंकाई करें।
-मस्सों पर होने वाली खुजली को दूर करने के लिए पैट्रोलियम जैली को मस्सों पर लगा कर रखें।
-बवासीर की बीमारी में हमेशा कॉटन अंडरवियर ही पहनें। कॉटन अंडरवियर पस या खून निकलने पर चिपकती नहीं।
-एक दिन में कम से कम 6-8 गिलास पानी पीने से बवासीर दर्द से राहत मिलती है।इसके अलावा इस बीमारी में ज्यादा से ज्यादा आराम करें।

Content Writer

Anjali Rajput