Wrinkles: महंगी एंटी-एजिंग क्रीम, किचन की ये चीजों रखेगी स्किन को जवां

punjabkesari.in Wednesday, Oct 09, 2019 - 11:27 AM (IST)

जहां पहले 40-50 की उम्र में झुर्रियां देखने को मिलती थी लेकिन आजकल कम उम्र में भी महिलाएं को इस परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। झुर्रियां चाहे माथे की हो या फिर पूरे चेहरे की, लेकिन त्वचा पर नजर आने वाली ये बारीक लाइनें बुढ़ापे की ओर इशारा करती हैं। लड़कियां इसके लिए महंगी एंटी-एजिंग क्रीम्स पर पैसे खर्च करती हैं लेकिन उससे कोई खास फर्क नहीं पड़ता है। ऐसे में आज हम आपको कुछ घरेलू टिप्स बताएंगे, जिससे आप इस समस्या से छुटकारा पा सकती हैं।

झुर्रियों का कारण

बढ़ती उम्र के साथ आपकी स्किन लचीलापन और नमी खो देती है, जिससे झुर्रियां दिखाई देने लगती है। वहीं कम उम्र में प्रदूषण, धूप की हानिकारक किरणें और सही स्किनकेयर रूटीन फॉलो ना करना झुर्रियों को बुलावा देता है। इसके अलावा कई और कारण भी है, जिसकी वजह से आप समय से पहले बूढ़ी दिखने लगती है जैसे- 

-रूखी त्वचा है झुर्रियों का कारण
-सही पोषण न मिलना
-शराब व धूम्रपान
-कम पानी पीना
-स्किन डैमेज गोने
-ज्यादा धूप में रहने के कारण
-स्किन केयर प्रॉडक्ट्स का अधिक यूज
-ज्यादा चीनी का सेवन

जवां दिखने के घरेलू तरीके…
अंडा

एग योग (अंडे का पीला भाग) को अच्छी तर फेंट लें। इसे चेहरे पर 10-15 मिनट लगाएं और फिर गुनगुने पानी से धो लें। हफ्ते में दो बार इसका इस्तेमाल करें। इससे आप बढ़ती उम्र में भी झुर्रियों की समस्या से बचे रहेंगे।

खीरा

खीरा त्वचा को हाइड्रेट रखता है, जिससे झुर्रियों की समस्या जल्दी नहीं होती। साथ ही इसमें मौजूद विटामिन और मिनरल भी त्वचा के लिए काफी फायदेमंद होते हैं। इसके लिए खीरे के रस और नींबू के रस को मिक्स करके चेहरे पर 10 मिनट लगाए और सूखने के पानी ताजे पानी से धो लें।

शहद

सुबह रोजाना शहद से करीब 5 मिनट तक चेहरे का मसाज करें। फिर इसे गुनगुने पानी से साफ कर लें। इससे झुर्रियों की समस्या आपके आस-पास भी नहीं फटकेगी।

पपीता

इसमें ऐसे एंजाइम होते हैं जो बढ़ती उम्र की निशानियों को कम करते हैं। इसके लिए एक पपीते के पल्प में शहद मिक्स करके चहरे पर 15 मिनट लगाएं। फिर इसे ताजे पानी से साफ करें। हफ्ते में एक से दो बार इसका इस्तेमाल करें।

दही

दही में मौजूद लैक्टिक एसिड होता है, जो झुर्रियों को कम करने के साथ दाग-धब्बों से भी छुटकारा दिलाता है। इसके लिए 3 टेबलस्पून दही, ऑलिव ऑयल या बादाम तेल को मिक्स करके चेहरे की मसाज करें और 15 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर गुनगुने पानी से साफ करें। हफ्ते में 2 बार इसका इस्तेमाल करें।

विटामिन ई कैप्सूल

विटामिन ई कैप्सूल के हाइड्रेटिंग और एंटीऑक्सीडेंट गुण त्वचा को नमी व ताजगी देते है। इससे झुर्रियों की समस्या नहीं होती। इसके लिए विटामिन ई कैप्सूल की जेल को लगाकर कुछ घंटों के छोड़ दें। फिर ताजे पानी से साफ करें।

एवोकाडो

एवोकाडो के पल्प को मैश करके नहाने से पहले चेहरे और गर्दन पर लगाएं। 30 मिनट बाद इसे गुनगुने पानी से साफ करें। इस पैक को हफ्ते में 1-2 बार लगाएं। इससे झुर्रियां भी दूर होंगी और त्वचा की चमक भी बरकरार रहेगी।

Content Writer

Anjali Rajput