इन आसान तरीकों से पाएं टैनिंग से छुटकारा

punjabkesari.in Saturday, Jul 08, 2017 - 02:32 PM (IST)

पंजाब केसरी(ब्यूटी): गर्मियों में त्वचा संबंधित कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इन्ही में से एक है टैनिंग। सूरज के किरणों के संपर्क में आने से त्वचा का रंग काला पड़ने लगता है जो देखने में बुरा लगता है। वहीं, इस मौसम में टैनिंग की समस्या आम सुनने को मिलती है। इससे बचने के लिए धूप में जाने से पहले खुद को पूरी तरह कवर कर लें। इसके अलावा कुछ घरेलू उपायों को अपनाकर भी इससे छुटकारा पाया जा सकता है। 

1. एलोवेरा
एलोवेरा जैल में नींबू का रस मिलाकर टैनिंग वाली जगह पर लगाएं। बाद में गुनगुने पानी से साफ कर लें। इससे राहत मिलेगी। 

2. शहद और नींबू
शहद और नींबू के पेस्ट को टैनिंग वाली जगह पर लगाने से भी फायदा मिलता है। दिन में 2 बार इसका इस्तेमाल करें। 

3. आलू का रस 
आलू के रस में नींबू मिलाकर त्वचा पर लगाएं और कुछ देर बाद धो लें। ऐसा हफ्ते मे 1 से 2 बार करें।

4. पपीता
पपीता टैनिंग को कम करने में सहायक है। इसको मैश करके प्रभावित हिस्सों पर लगाएं। इससे जल्द आराम मिलेगा। 

5. टमाटर
टमाटर के रस को 5 मिनट के लिए चेहरे पर लगाकर रखें। इससे रंगत में निखार आएगा। 

Punjab Kesari