गर्मियों में होने वाली इन 'स्किन प्रॉब्लम्स' से एेसे पाएं छुटकारा!

punjabkesari.in Thursday, May 11, 2017 - 03:00 PM (IST)

पंजाब केसरी(ब्यूटी): गर्मियों में स्किन संबंधित कई 'प्रॉब्लम्स' का सामना करना पड़ता हैं जैसे कि खुजली, टैनिंग और घमौरियां। एेसे में लोग काफी परेशान रहते हैं और इनसे राहत पाने के लिए कई तरीके अपनाते हैं। इस समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए कुछ घरेलू उपायों को अपनाएं। 

1. पिंपल्स

पसीने के कारण चेहरे पर पिंपल्स होना शुरू हो जाते है। इसके लिए नीम के पत्ते, पानी और थोड़ी सी हल्दी मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को पिंपल्स पर लगाएं। 20 मिनट के बाद पानी से धो लें। 

2. घमौरियां 

अधिक गर्मी के कारण स्किन पर घमौरियां हो जाती है। इससे राहत पाने के लिए मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल करें। मुल्तानी मिट्टी में गुलाबजल मिलाकर घमौरियों में लगाएं। बाद में धो लें। 

3. टैनिंग

गर्मी के मौसम में टैनिंग होना आम बात है। इसके लिए टमाटर का टुकड़ा लेकर चेहरे पर रगड़ें। कुछ देर बाद पानी से धो लें। 

4. खुजली

तुलसी में मौजूद एंटीबैक्टीरिअल गुण खुजली से राहत दिलाने में मददगार है। एेसे में तुलसी के कुछ पत्तों को आधे कप पानी में उबाल लें। ठंडा होने पर इसे खुजली वाली जगह पर लगाएं। 

5. स्किन रैशज
पसीने के कारण स्किन रैशज की समस्या का सामना करना पड़ता है। इसके लिए रात को सोने से पहले स्किन रैशज वाली जगह पर फ्रैश एलोवेरा जेल लगाएं। कुछ दिनों तक रोजाना एेसा करें। इससे जल्द ही आराम मिलेगा। 


 

Punjab Kesari