झुर्रियों का असरदार इलाज, घरेलू चीजों से करें चेहरे की मसाज

punjabkesari.in Thursday, Aug 13, 2020 - 01:11 PM (IST)

समय से पहले झुर्रियां आना आज हर दूसरी महिला की समस्या बन गई है। माथे, आंखों के नीचे और चेहरे पर पड़ी झुर्रियां, बूढ़ा और भद्दा दिखाती हैं। हालांकि महिलाएं झुर्रियों से छुटकारा पाने के लिए पार्लर में पैसे खर्च करती हैं लेकिन उससे कोई खास फर्क नहीं पड़ता। ऐसे में आज हम आपको कुछ होममेड टिप्स बताएंगे, जिससे आप झुर्रियों से छुटकारा पा सकती हैं।

सबसे पहले जानिए असमय झुर्रियां पड़ने के कारण

. गलत खान-पान
. त्वचा की केयर ना करना
. एक्सरसाइज ना करें
. धूप में अधिक रहना
. गलत कॉस्मेटिक्स का यूज
. अधिक मेकअप करना

चलिए अब आपको बताते हैं झुर्रियों की छुट्टी करने के लिए होममेड पैक बनाने का तरीका

सामग्री:

मलाई -1 चम्मच
नींबू का रस - 1 चम्मच

बनाने व इस्तेमाल करने का तरीका

1. सबसे दोनों चीजों को अच्छी तरह मिक्स करें और क्रीमी मिक्चर बना लें।
2. इसके बाद चेहरे को फेसवॉश से अच्छी तरह साफ करें और फिर पैक अप्लाई करें।
इसके बाद हल्के हाथों से 5 मिनट तक चेहरे की अच्छी तरह मसाज करें और 10 मिनट के लिए छोड़ दें।
3. अब गुनगुने पानी से चेहरे को साफ कर लें।
4. हफ्ते में कम से कम 3 दिन पर पैक लगाएं।

मसाज से पाएं झुर्रियों से छुटकारा

झुर्रियां से छुटकारा पाने के लिए आप दूसरा तरीका भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए बादाम तेल से चेहरे की 5 मिनट मसाज करें और फिर हल्के गुनगुने पानी से साफ कर लें। अगर आपकी स्किन को बादाम तेल सूट नहीं करता तो आप जैतून या वर्जिन कोकोनट ऑयल, एलोवेरा जैल यूज कर सकते हैं।

क्रीम से करें मसाज

अगर कोई भी तेल आपकी स्किन को सूट नहीं करता तो आप सर्दी-गर्मी में यूज करने वाली क्रीम से भी चेहरे की मसाज कर सकती हैं। इससे त्वचा में कसावट आएगी और उसे अंदर से पोषण भी मिलेगा, जिससे आपकी झुर्रियों की समस्या दूर हो जाएगी।

जरूरी बात: आप चाहे तो हफ्ते के पहले तीन दिन पैक और दूसरे तीन दिन तेल से मसाज कर सकती हैं। रोजाना ऐसा करने से झुर्रियों की समस्या दूर हो जाएगी।

Content Writer

Anjali Rajput