Skin Care Tips: परेशानी में डाल सकते हैं ये घरेलू नुस्खे, सही जानकारी के साथ करें ट्राई

punjabkesari.in Sunday, Mar 14, 2021 - 04:06 PM (IST)

चेहरे की खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए महलिाएं कई तरह के घरेलू नुस्खे अप्लाई करती हैं। अक्सर देखा जाता है कि ज्यादातर लोग तो दूसरों के कहने पर घरेलू नुस्खे अपनाते हैं। हालांकि वो नुस्खा शायद दूसरे के लिए फायदेमंद रहा हो लेकिन आपकी त्वचा के लिए नुकसानदायक हो सकता है। जरूरी नहीं कि हर नुस्खा सभी तरह की स्किन पर काम करे। इसलिए आज हम आपको घरेलु नुस्खों के बारे में कुछ टिप्स बता रहे हैं जो आपके बेहद काम आएंगे। 

ड्राई स्किन वालो के लिए 

ड्राई स्किन वालों को कोई भी टूथपेस्ट DIY हैक को स्किन पर लगाने से बचना चाहिए। इससे स्किन और ज्यादा रुखी बन सकती है। टूथपेस्ट में ऐसे इंग्रीडिऐंट्स होते हैं जो बैक्टीरिया को मारता है और ऑयल को सोखता है। 

सेंसेटिव स्किन के लिए

- अगर स्किन सेंसेटिव है तो शुगर से अपना चेहरा एक्सफोलिएट ना करें। इससे त्वचा को नुकसान पहुंच सकता है। 

भूलकर भी इन नुस्खों को ट्राई ना करें 

- स्किन पर नींबू के रस को सीधा लगाने से त्वचा पर पैचेज हो सकते हैं।

- विटमिन ई युक्त कोई भी चीज को सीधे त्वचा पर अप्लाई न करें। आप चाहें तो विटामिन-ई से जुड़ा कोई भी नुस्खा अप्लाई करने से पहले कलाई या गर्दन के नीचे के हिस्से में पैच टेस्ट जरूर करें। कोई समस्या ना होने पर ही इसे चेहरे पर लगाएं। 

- बेकिंग सोडा को डायरेक्ट त्वचा पर लगाने से इरिटेशन हो सकती है। बेकिंग सोडा का पीएच लेवल 8 होता है जबकि त्वचा का 5.5 ऐसे में चेहरे पर इसे सीधे लगाने से समस्या हो सकती है।

- वैसे तो अदरक सेहत के लिए काफी फायदेमंद है लेकिन अगर सेंसेटिव स्किन पर इसके डायरेक्ट इस्तेमाल किया जाए तो त्वचा पर एलर्जी या सूजन जैसी समस्या हो सकती है। 

काम के हैं ये टिप्स

- त्वचा की नमी को बरकरार रखने के लिए ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं। यह नुस्खा हर टाइप की त्वचा वाले अपना सखते हैं। 

- स्किन को पिंपल और ऐक्ने फ्री रखना चाहते हैं तो हफ्ते में एक बार तकिया कवर जरूर बदलें। 

- घर से निकलने से 20 मिनट पहले सनस्क्रीन का लगाएं। इससे त्वचा पर धूप का असर नहीं पड़ेगा।

Content Writer

Bhawna sharma