इन चमत्कारी तरीकों से चेहरे की झाइयां करें दूर

punjabkesari.in Thursday, Sep 28, 2017 - 11:31 AM (IST)

सुंदर और बेदाग त्वचा हर लड़की की पहली पसंद होती है लेकिन कुछ महिलाओं के चेहरे पर काले दाग पड़ जाते हैं जिसे झाइयां कहते हैं। यह ज्यादातर आंखों के नीचे और नाक के आस-पास होते हैं। वैसे तो झाइयों की समस्या बढ़ती उम्र की महिलाओं में देखी जाती है लेकिन गलत खान-पान और हार्मोन असतुंलन की वजह से भी झाइयां पड़ जाती हैं। ऐसे में कुछ घरेलू फेस मास्क बनाकर इस समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है। आइए जानिए ऐसे ही कुछ आसान तरीकों के बारे में

- झाइयों की समस्या से छुटकारा पाने के लिए आधा कप नींबू में आधा चम्मच हल्दी और 2 चम्मच बेसन डालकर एक पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद धो लें। हफ्ते में 2-3 बार इसका इस्तेमाल करने से झाइयों की समस्या दूर होगी और चेहरा पर निखार भी आएगा।
- चेहरे के जिस हिस्से पर झाइयां हों वहां नींबू को बीच में से काटकर रगड़ने से भी फायदा होगा।
- इसके लिए सेब को पीसकर उसका गूदा बना लें और इसे चेहरे पर अच्छी तरह मलें। दिन में 2-3 बार इसका इस्तेमाल करने से कुछ ही दिनों में चेहरा साफ होगा।
- झाइयों को दूर करने के लिए मलाई का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए
मलाई में 3-4 बादाम पीसकर डालें और अच्छी तरह मिक्स कर लें। अब इस पैक को रात को सोने से पहले चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें और सुबह चेहरा धो लें। 
- टमाटर को काटकर इसे चेहरे पर रगड़ें और हल्के हाथों से मसाज करें। इससे झाइयां भी दूर होंगी और चेहरे की रंगत भी निखरेगी।
 

Punjab Kesari