इस 1 चीज से बाल होंगे लंबे, ड्रैडर्फ का नहीं रहेगा नामोनिशा

punjabkesari.in Saturday, Jul 08, 2017 - 05:52 PM (IST)

डैंड्रफ का रामबाण इलाज : लंबे बाल पाना हर लड़की की ख्वाहिश होती है लेकिन गलत खान-पान,तनाव और पोल्यूशन के कारण बाल खराब हो जाते हैं। इससे बचने के लिए लड़कियां मार्केट में मिलने वाले कई हेयर प्रोडक्टस का इस्तेमाल करती हैंं। जिनके कई तरह के साइड-इफैक्ट्स होते हैं। एेसे में अदरक बालों के लिए काफी फायदेमंद है। आइए जाने इसके फायदे।

 


1. हेयरफॉल
अदरक की गांठ को बालों की जड़ों पर रगड़ें और कुछ समय बाद शैंपू से धो लें। इससे बाल झड़ना बंद हो जाएंगे।

 

2. रूखे बाल
इसमें एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं। रुखे बालों से बटने के लिए अदरक के तेल से बालों की मसाज करें। इससे रुखे बालों की समस्या नहीं रहेगी।

 

3. चमकदार बाल
रोज सुबह खाली पेट अदरक का सेवन करें। इससे बालों में चमक आएगी। इसके अलावा आप अदरक में ऑलिव ऑयल भी मिला सकते हैं। इसे रात को बालों में लगाएं और सुबह उठ कर बाल धो लें।

 

4. डैंड्रफ 
अदरक और नींबू के रस को बराबर मात्रा में मिलाएं और सिर की जड़ों में10-15 मिनट तक लगाएं। इसे लगाने पर डैंड्रफ से छुटकारा मिलेगा। 

Punjab Kesari