पीलिया के लक्षण पहचानकर करें उसका घरेलू उपचार

punjabkesari.in Sunday, Aug 20, 2017 - 10:14 AM (IST)

पीलिया की अचूक दवा: पीलिया रोग से बहुत से लोगोें को गुजरना पड़ता है। यह रोग लिवर से संबंधित रोग है जिस वजह से व्यक्ति क आंखें और यूरिन का रंग पीला पड़ जाता है। दिखने में तो यह साधारण सा रोग लगता है लेकिन अगर इसका सही समय पर इलाज न किया जाए तो यह रोग गंभीर रूप ले लेता है। वैसे तो इस रोग में डॉक्टरी सहायता लेना जरूरी है लेकिन इसका घर पर भी कुछ घरेलू ट्रीटमेंट किया जा सकता है। हम आपको उन्हीं घरेलू नुस्खों के बारे में बताएंगे, जो पीलिया के रोगी के लिए सहायक होंगे। 

 

पीलिया का साधारण लक्षण 
  सिरदर्द
  ज्वर होना
  मिचली होना
  भूख न लगना
  थकावट
  कब्ज होना
  आंख, जीभ , त्वचा और मूत्र का रंग पीला होना।


पीलिया का घरेलू इलाज

हरा नारियल


पीलिया के रोगी को दिन में कम से कम 2 बार हरे नारियल का पानी पिलाएं। ध्यान रखें कि नारियल तुरंत खोलने के बाद इसका पानी पी लें। आपको एक दिन के बाद  फर्क नजर आने लगेंगा। 5-4 दिन ऐसे करने के बाद पीलिया का रोग दूर हो जाएगा। 

Punjab Kesari