5 पैक लगाएं और ग्लोइंग स्किन पाएं

punjabkesari.in Wednesday, Jul 05, 2017 - 10:49 AM (IST)

फेस पैक फॉर ग्लोइंग स्किन : खूबसूरत चेहरा पाने की ख्वाहिश हर किसी की होती है लेकिन गर्मी के मौसम में धूप के कारण त्वचा खराब हो जाती है। जिससे चेहरे पर लाल दाने, एलर्जी, टैनिंग आदि की समस्याएं हो जाती हैं और कई ब्यूटी प्राॅडक्टस का इस्तेमाल करने पर भी कोई फायदा नहीं मिलता। एेसे में इन घरेलू नुस्खों को अपना कर स्किन की इन समस्याओं से छुटकारा पाया जा सकता है। 

 


1. नारियल का तेल
नारियल के तेल को हल्का गर्म करके ऊपर की और चेहरे की मसाज करें। रात भर इसे लगा रहने दें। आप चाहें तो इसमें चीनी मिक्स करके इसे स्क्रब के रुप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

 

2. पपीता
1 चम्मच पपीते का गूदा, 1 चम्मच चंदम और 1 चम्मच शहद को मिक्स कर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को चेहरे पर अच्छे से लगाएं और 20 मिनच बाद पानी से धो लें।

 

3. खीरा
2 टी स्पून खीरे का रस और और 1 चम्मच योगर्ट को मिक्स कर चेहरे और गर्दन पर अच्छे से लगाएं। 20 मिनट बाद चेहरा ठंडे पानी से धो लें।

 

4. उबटन 
बेसन, चावल,बादाम,दलिया और एक चुटकी हल्दी को अच्छे से मिला लें। फिर इस पैक को चेहरे पर लगाएं। सूखने पर धो लें।

 

5. आलिव आॅयल 
इसकी कुछ बूंदे हाथ में ले कर चेहरे और गर्दन पर ऊपर की तरफ मसाज करें और फिर गर्म पानी में तौलिया डुबो कर 30-40 सेकेंड के लिए चेहरे पर रखें। बाद में इस तौलिए से हल्के चेहरे का तेल साफ कर लें।

Punjab Kesari