सांवलेपन से परेशान है तो अपनाएं ये नुस्खे, हफ्तेभर में गोरा होगा रंग

punjabkesari.in Sunday, Nov 19, 2017 - 04:36 PM (IST)

दिन भर काम की टेंशन की वजह से लाइफस्टाइल में काफी बदलाव आ रहा है। इस बदलाव का असर केवल हमारे स्वास्थ्य पर ही नहीं बल्कि चेहरे की रंगत पर भी पड़ता है। चेहरे की रंगत फीकी पड़ जाती है। अगर आप भी अपनी त्वचा में गोरापन लाना चाहती है तो कुछ घरेलू नुस्खे अपनाएं, जिसकी मदद से चेहरे की रंगत में निखार आएगा। हम आपको बताएंगे कि आप कैसे अपना रंग गोरा कर सकती है।

 

गोरी त्वचा
दही में ब्लीचिंग एजेंट होते है, जो त्वचा के लिए काफी लाभाकारी है। दही में थोड़ा सा बेसन मिलाकर पेस्ट बनाएं। फिर इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं। 15 मिनट तक सूखने के बाद चेहरा धो लें। इससे चेहरे पर निखार आएगा। 

त्वचा में चमक 
नींबू चेहरे पर मौजूद दाग-धब्बे और मुंहासों की समस्या को दूर करने में मददगार है। नींबू के रस में खीरे का रस  और हल्दी मिलाएं। फिर इसे हल्दी मिलाकर चेहरे पर लगाएं। 

टैनिंग से राहत
टमाटर में शहद मिलाकर लगाएं। इससे काफी फायदा होता है।  इसके अलावा 1 छोटा टमाटर, 2 चम्मच शहद और 1 चम्मच नींबू का रस को मिलाकर पेस्ट बनाएं। फिर इसे चेहरे और गर्दन पर लगाएं। इससे चेहरे की टैनिंग दूर होती है। 

Punjab Kesari