ये घरेलु नुस्खे करेंगे होंठो का कालापन दूर

punjabkesari.in Tuesday, Aug 29, 2017 - 03:15 PM (IST)

होंठ गुलाबी करने के घरेलू उपाय : चेहरे का सबसे खूबसूरत अंग होंठ है। इनकी खूबसूरती में बाधा डालने का काम करता है कालापन। होंठों का कालापन दूर करने के लिए लड़कियां अक्सर लिपस्टिक, लिपबाम, मॉइश्चराइजर और न जाने कौन-कौन से ट्रीटमेंट का सहारा लेती है। अगर आप भी होंठों का कालापन दूर करने की हर कोशिश कर चुके है तो हम आपको कुछ घरेलू नुस्खे बताएंगे जिनके मदद से आप अपने होंठों को नैचुरली गुलाबी बना सकते है। 

गुलाब की पंखुडियां


गुलाब की पंखुडि़यां के नियमित इस्‍तेमाल से होठों का रंग हल्‍का गुलाबी और चमकदार होता है। गुलाब की पंखुडियां रातभर दूध में भिगोकर रखें और सुबह इसे पीसकर होंठों पर लगाएं। थोड़ी देर बाद धो दें।

दही और एलोवेरा


अगर आप अपने होंठो को नैचुरली गुलाबी और मुलायम बनाना चाहती है तो दही और एलोवेरा के पेस्ट इस्तेमाल करे। इससे काफी फायदा मिलेगा। 

 

नींबू और शहद

होठों का कालापन दूर करने के लिए 1 चम्मच शहद और 1/2 चम्मच नींबू का रस मिला लें। फिर दोनों को अच्छी तरह मिलाकर होंठों पर लगाएं। इससे होंठ नैचुरली गुलाबी होंगे। 

 

 

Content Writer

Anjali Rajput