खांसी-जुकाम ने उड़ा रखी है रातों की नींद तो करे ये काम

punjabkesari.in Sunday, Aug 06, 2017 - 05:43 PM (IST)

जुकाम के घरेलू नुस्खे : मौसम में बदलाव के कारण स्वास्थ्य संबंधी छोटी-छोटी समस्याएं जैसे सर्दी, खांसी, जुकाम, एलर्जी अादि होना आम है। यह रोग जब एक बार लग जाए तो जल्दी से दूर होने का नाम नहीं लेता। इतना ही नहीं, रात को चैन की नींद तक लेना दुष्वार हो जाता है। इस तरह की स्थिति में लोग डॉक्टरी सहायता तो लेते है लेकिन इनका जल्द कोई असर होता दिखाई नहीं देता लेकिन कुछ लोग है जो घरेलू तरीके अपनाकर इसका इलाज कर लेते है। अगर आप भी खांसी जुकाम से ज्यादा ही परेशान हो चुके हो तो इन घरेलू तरीकों को अपनाकर जरूर देखें। इनसे आपको झट से आराम मिलता दिखाई देगा।  बदलते मौसम में अगर हो जाए जुकाम तो तुरंत अपनाएं ये घरेलू उपाय

 

इलायची


इलायची स्वास्थ्य संबंधी कई समस्याओं के साथ-साथ सर्दी जुकाम जैसे रोग को दूर करने में भी सहायक है।  2 ग्राम इलायची के दानों का चूर्ण और सौंठ का चूर्ण शहद में मिला लें। इसको चाटने से खांसी की समस्या झट से गायब होती दिखाई देगी। 

 

दालचीनी
दालचीनी और जायफल काफी गुणकारी होती है। इन दोनों को बराबर मात्रा में पीसकर सुबह-शाम लेने से जुकाम ठीक हो जाता है।  खांसी-जुकाम से हो गए हैं बेहाल तो दवा नहीं अपनाएं ये देसी नुस्खे

 

अमरूद 


यदि अमरूद को गर्म राख या बालू में भून कर खाया जाए तो पुराने से पुराना जुकाम भी दूर हो जाता है।

 

सरसों और हल्दी
अगर कफ अधिक हो तो 100 ग्राम सरसों पीस कर उसमें 100 ग्राम हल्दी मिलाकर भून लें। फिर इस चूर्ण को 5-5 ग्राम सुबह-शाम शहद के साथ लें। इससे सर्दी जुकाम और खांसी की समस्या भी दूर होगी। 

 

तुलसी
तुलसी की पत्तियां चबाने से जुकाम और फ्लू दूर रहता है। खांसी और जुकाम होने पर इसकी पत्तियां पीसकर पानी में मिलाएं और काढ़ा तैयार कर लें। इसे पीने से काफी राहत मिलेगी। 

 

अदरक


अदरक में विटामिन, प्रोटीन आदि मौजूद होते हैं। अगर आपको कफ वाली खांसी सता रही है तो रात को सोते समय दूध में अदरक उबालकर पिएं। अदरक की चाय पीने से जुकाम में फायदा होता है। इसके अलावा अदरक के रस को शहद के साथ मिलाकर पीने से राहत मिलती है। 

 

Content Writer

Sunita Rajput